- Home
- World News
- अमेरिका के इस शहर पर बड़ा संकट, 1.5 करोड़ लोगों के घर नहीं पहुंच रहा पानी, बर्फ उबालकर पीने को मजबूर लोग
अमेरिका के इस शहर पर बड़ा संकट, 1.5 करोड़ लोगों के घर नहीं पहुंच रहा पानी, बर्फ उबालकर पीने को मजबूर लोग
- FB
- TW
- Linkdin
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जल संकट से जूझ रहे लोग बर्फ को इकट्ठा कर उसे गर्म करके उसी पानी पर निर्भर हैं। वहीं, बोतल बंद पानी के लिए लंबी लंबी लाइनें देखी जा रही हैं।
करीब 1.5 करोड़ लोग जल संकट से जूझ रहे
टेक्सास की आबादी 2.9 करोड़ है। बताया जा रहा है कि आधी आबादी इस संकट से जूझ रही है। हालांकि, यहां अब 5 दिन के बिजली संकट के बाद पावर प्लांट चालू हो गए हैं। लेकिन करीब अभी भी 2 लाख घरों में अंधेरा बना हुआ है।
टेक्सास में पानी की सप्लाई के पाइपों में बर्फ जमने से वे फट गए हैं। ये समस्या पूरे टेक्सास में हुई है। ऐसे में प्लंबर्स को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
टेक्सास में बर्फीले तूफान से अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे बड़ी आपदा घोषित की है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे जल्द ही इस राज्य का दौरा कर सकते हैं।
व्हॉइट हाउस की ओर से बयान में कहा है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने भीषण सर्दी और तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सहायता के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है।