जी7: पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का दोस्ताना अंदाज, PHOTOS
नई दिल्ली. फ्रांस में आयोजित हुए जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात हुई। इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने एनवायरमेंट, क्लाइमेट और डीजिटल ट्रांसफोर्मेशन पर अपनी बात रखी।
| Published : Aug 26 2019, 05:04 PM IST / Updated: Aug 26 2019, 05:13 PM IST
जी7: पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का दोस्ताना अंदाज, PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
जी-7 में पीएम और ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की। ट्रंप ने कहा कि अमेरीका भारत और पाकिस्तान का बहुत अच्छा दोस्त है। इसलिए वे मोदी से कश्मीर की हालत पर बात करेंगे और भारत-पाकिस्तान के बीच आर्टिकल 370 को लेकर चल रहे विवाद को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करेंगे। अमेरीका के राष्ट्रपति का मानना है कि इस मुद्दे को मोदी से बात करके भी खत्म किया जा सकता है।
25
मुलाकात के दौरान पीएम ने ट्रंप को जवाब देते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान के किसी भी मुद्दे पर वे किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते हैं।
35
बता दें, भारत जी-7 का सदस्य नहीं है लेकिन फिर भी पीएम मोदी को इस सम्मेलन में शामिल किया गया। इसकी वजह है भारत-फ्रांस के संबंध। दरअसल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के विशेष निमंत्रण पर मोदी सम्मेलन में शामिल हुए थे। यह विश्व स्तर पर भारत की बढ़ती ताकत का संकेत है।
45
जी-7 में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका जैसे देशों के नाम ही शामिल हैं। इन सात देशों का दुनिया की 40 फीसदी GDP पर कब्जा है।
55
जी-7 समिट में पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की शानदार मुलाकात।