- Home
- World News
- प्रेमी प्रेमिका के बीच शीशे के दीवार, देखते ही फफक कर रो पड़े...कोरोना वायरस के खौफ से ऐसे जी रहे हैं लोग
प्रेमी प्रेमिका के बीच शीशे के दीवार, देखते ही फफक कर रो पड़े...कोरोना वायरस के खौफ से ऐसे जी रहे हैं लोग
वुहान. चीन में आतंक फैलाए कोरोना वायरस से अब तक 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। दुनियाभर में अब तक 45,000 से भी ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इन सब के बीच चीन में कोरोना वायरस के डर से शादी न कर पाने वाले एक प्रेमी जोड़े की लव स्टोरी इन दिनों काफी वायरल हो रही है। जिसमें एक जोड़ा वैलेंटाइन-डे के दिन यानी 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंधना चाहते थे। लेकिन कोरोना वायरस के खौफ के कारण सब एक दूसरे से दूरी बनाकर रख रहे हैं।
17

दरअसल लड़की पेशे से एक नर्स है जो झेजियांग प्रांत के एक अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज में जुटी हुई है और उनकी देख-रेख कर रही है।
27
क्या है कोरोना वायरसः एक वायरस का ऐसा समूह है जो पक्षियों, स्तनधारी पशुओं और इंसानों में कई तरह की बीमारियां पैदा कर सकता है। इसका नाम कोरोना वायरस इसलिए रखा गया, क्योंकि इसको इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से देखने पर इसकी सतह कुछ ऐसी दिखाई देती है जैसा कि हमारे सूर्य के चारों तरफ का चमकदार कोरोना हो।ऐसा नहीं है कि इस वायरस के समूह को अभी खोजा गया है, बल्कि हमें इसके बारे में बहुत पहले से पता है।
37
चीन में सामने आए कोरोना वायरस के मामले दूसरे देशों में भी तेजी से बढ़े हैं। फ्रांस, जर्मनी, जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया, कंबोडिया, श्रीलंका, यूएई, साउथ कोरिया, वियतनाम, थाईलैंड, कनाडा और नेपाल में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।
47
इस समूह के कुछ वायरस बहुत ज्यादा हानिकारक नहीं हैं। बहुत बार मौसम बदलते समय जो हमें जुखाम, नाक बहना, गला खराब होना या बुखार, इस तरह की छोटी-मोटी दिक्कतें आती हैं उनमें से बहुत-सी इसी वायरस की वजह से हो सकती हैं। लेकिन कुछ कोरोना वायरस बड़े घातक हैं और उनके संक्रमण से इंसान की मृत्यु तक हो सकती है।
57
नर्स को आईसोलेशन वॉर्ड को शीशे की दीवारों में कैद कर दिया गया है जिसमें कोई भी बाहरी व्यक्ति दाखिल नहीं हो सकता है। नर्स का मंगेतर जब उससे मिलने अस्पताल आया तो दोनों के बीच शीशे की दीवार ने उन्हें बांटे रखा। एक दूसरे को देखकर दोनों की आंखों में आंसू आ गए।
67
शीशे की दीवार के आर-पार रहते हुए दोनों ने मास्क पहनकर ही एक दूसरे को किस किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने 11 दिन बाद एक दूसरे को देखा था। फोन पर बातचीत के दौरान लड़के ने लड़की से कहा, 'कोरोना वायरस का खतरा खत्म होते ही शादी कर लेना।
77
कोरोना वायरस से न सिर्फ पीड़ित लोगों की जिंदगी पर फर्क पड़ा है, बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी इस वक्त बड़े संकट में हैं। लोगों को हर पल डर सताता रह रहा है कि न जाने कब कौन वायरस की चपेट में आ जाए। इससे बचने के लिए लोग लगातार सावधानी बरत रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos