- Home
- World News
- प्रेमी प्रेमिका के बीच शीशे के दीवार, देखते ही फफक कर रो पड़े...कोरोना वायरस के खौफ से ऐसे जी रहे हैं लोग
प्रेमी प्रेमिका के बीच शीशे के दीवार, देखते ही फफक कर रो पड़े...कोरोना वायरस के खौफ से ऐसे जी रहे हैं लोग
| Published : Feb 12 2020, 02:07 PM IST
प्रेमी प्रेमिका के बीच शीशे के दीवार, देखते ही फफक कर रो पड़े...कोरोना वायरस के खौफ से ऐसे जी रहे हैं लोग
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
दरअसल लड़की पेशे से एक नर्स है जो झेजियांग प्रांत के एक अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज में जुटी हुई है और उनकी देख-रेख कर रही है।
27
क्या है कोरोना वायरसः एक वायरस का ऐसा समूह है जो पक्षियों, स्तनधारी पशुओं और इंसानों में कई तरह की बीमारियां पैदा कर सकता है। इसका नाम कोरोना वायरस इसलिए रखा गया, क्योंकि इसको इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से देखने पर इसकी सतह कुछ ऐसी दिखाई देती है जैसा कि हमारे सूर्य के चारों तरफ का चमकदार कोरोना हो।ऐसा नहीं है कि इस वायरस के समूह को अभी खोजा गया है, बल्कि हमें इसके बारे में बहुत पहले से पता है।
37
चीन में सामने आए कोरोना वायरस के मामले दूसरे देशों में भी तेजी से बढ़े हैं। फ्रांस, जर्मनी, जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया, कंबोडिया, श्रीलंका, यूएई, साउथ कोरिया, वियतनाम, थाईलैंड, कनाडा और नेपाल में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।
47
इस समूह के कुछ वायरस बहुत ज्यादा हानिकारक नहीं हैं। बहुत बार मौसम बदलते समय जो हमें जुखाम, नाक बहना, गला खराब होना या बुखार, इस तरह की छोटी-मोटी दिक्कतें आती हैं उनमें से बहुत-सी इसी वायरस की वजह से हो सकती हैं। लेकिन कुछ कोरोना वायरस बड़े घातक हैं और उनके संक्रमण से इंसान की मृत्यु तक हो सकती है।
57
नर्स को आईसोलेशन वॉर्ड को शीशे की दीवारों में कैद कर दिया गया है जिसमें कोई भी बाहरी व्यक्ति दाखिल नहीं हो सकता है। नर्स का मंगेतर जब उससे मिलने अस्पताल आया तो दोनों के बीच शीशे की दीवार ने उन्हें बांटे रखा। एक दूसरे को देखकर दोनों की आंखों में आंसू आ गए।
67
शीशे की दीवार के आर-पार रहते हुए दोनों ने मास्क पहनकर ही एक दूसरे को किस किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने 11 दिन बाद एक दूसरे को देखा था। फोन पर बातचीत के दौरान लड़के ने लड़की से कहा, 'कोरोना वायरस का खतरा खत्म होते ही शादी कर लेना।
77
कोरोना वायरस से न सिर्फ पीड़ित लोगों की जिंदगी पर फर्क पड़ा है, बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी इस वक्त बड़े संकट में हैं। लोगों को हर पल डर सताता रह रहा है कि न जाने कब कौन वायरस की चपेट में आ जाए। इससे बचने के लिए लोग लगातार सावधानी बरत रहे हैं।