इमरान खान से लेकर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम तक क्रिकेटर्स ने 5 बार हमले में मौत को दी मात
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पर गुरुवार शाम को जानलेवा हमला हुआ। लॉन्ग मार्च निकाल रहे इमरान खान कंटेनर पर खड़े थे। हमलावर ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली चलाई। गोली पैर में लगी, जिसे डॉक्टर ने ऑपरेशन कर निकाल दिया है। यह पांचवी ऐसी घटना है जब क्रिकेटर्स पर हमला हुआ और भाग्य से उन्होंने मौत को मात दे दी। पाकिस्तान में ही श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हमला हुआ था। आगे पढ़ें कब किन क्रिकेटर्स पर हुए हमले...

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मोंडली खुमालो पर 29 जून 2022 को हमला हुआ था। घटना इंग्लैंड के समरसेट में एक पब के बाहर घटी थी। मोंडली ब्रिजवाटर में ड्रैगन राइज पब के पास नॉर्थ पीटरटन क्रिकेट क्लब की जीत का जश्न मना रहे थे। इसी दौरान उनपर कुछ लोगों ने हमला किया था। मारपीट के चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह छह दिन कोमा में रहे थे। मोंडली ने दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से 2020 में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला था।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू हॉल पर दो बार हमला हुआ। दोनों बार वह जिंदा बच गए। उनपर पहला हमला 1999 में हुआ था। वह एटीएम से पैसे निकाल रहे थे तभी उनपर गोली चलाई गई थी। अपराधियों की ओर से छह राउंड फायरिंग की गई। एक गोली एंड्रयू के बाएं हाथ में लगी थी। उनपर दूसरा हमला 2002 में हुआ था। कार लुटरों ने एंड्रयू के सिर पर बंदूक तान दिया था। लुटरों ने एंड्रयू को कार शहर से दूर ले जाने को कहा। करीब 45 मिनट तक एंड्रयू की जान खतरे में रही। वह कार से बाहर निकलकर अपने घर भागने में सफल रहे थे।
पाकिस्तान के विश्व कप विजेता टीम के कप्तान और पूर्व पीएम इमरान खान पर 3 नवंबर को वजीराबाद में हमला हुआ। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हुए हैं। इमरान खान के पैर में गोली लगी। हमले के बाद इमरान ने कहा, "अल्लाह ने मुझे नया जीवन दिया है। मैं अपनी पूरी ताकत से फिर से लड़ूंगा।"
2009 में पाकिस्तान के लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला हुआ था। श्रीलंका की टीम क्रिकेट मैच खेलने पाकिस्तान आई हुई थी। इस हमले में किसी खिलाड़ी की जान नहीं गई थी। श्रीलंका की टीम बस में सवार होकर जा रही थी तभी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में छह पुलिसकर्मियों और एक ड्राइवर की मौत हो गई थी। लाहौर क्रिकेट स्टेडियम से खिलाड़ियों को हेलिकॉप्टर की मदद से दूसरे जगह भेजा गया था।
2019 में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए आतंकवादी हमले में बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाल-बाल बच गए थे। बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नमाज पढ़ने के लिए अल नूर मस्जिद जा रहे थे। वे मस्जिद से सिर्फ पांच मिनट की दूरी पर थे तो गोलियों की आवाज सुनी। अगर खिलाड़ी कुछ वक्त पहले पहुंचते तो वे आतंकी हमले की जद में आ सकते थे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।