- Home
- World News
- तुर्की में कोयला खदान में भीषण ब्लास्ट, 900 फीट गहराई में फंसे मजदूर, 25 की मौत, देखें 10 Shocking Photos
तुर्की में कोयला खदान में भीषण ब्लास्ट, 900 फीट गहराई में फंसे मजदूर, 25 की मौत, देखें 10 Shocking Photos
- FB
- TW
- Linkdin
आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू( Süleyman Soylu) ने अलग से कहा कि विस्फोट के समय खदान में कुल 110 कर्मचारी थे। उन्होंने कहा कि उनमें से 49 खदान के गहरे हिस्सों में थे, जहां जोखिम अधिक है।
विस्फोट काला सागर प्रांत बार्टन के अमासरा जिले में एक कोयला खदान के अंदर 300 मीटर (985 फीट) की गहराई पर शाम करीब 6:15 बजे हुआ। स्थानीय समय (3:15 दोपहर GMT)।
बार्टिन के गवर्नर नूरताक अर्सलान के अनुसार, बचाव दल 14 खनिकों को निकालने में कामयाब रहे हैं, जबकि कम से कम 49 फंसे रहे।
घटना के तुरंत बाद राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोआन(Recep Tayyip Erdoan) के निर्देश पर आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू और ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन मंत्री फतिह डोनमेज़ ने खदान का निरीक्षण किया। कुटाह्या, इस्कीसिर, ज़ोंगुलदक सकारिया और कराबुक प्रांतों से बचाव दल भी सहायता के लिए खदान में गए।
गृह मंत्री सोयलू ने कहा कि 28 लोग जो या तो अपने आप रेंगत हुए खदान से निकलने में सफल रहे या रेस्क्यू टीम द्वारा बचाए गए, वे घायल हुए हैं।
गए उनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं। धमाका सूर्यास्त से कुछ क्षण पहले हुआ और अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही थी।
तुर्की में सबसे बड़ा खदान हादसा 2014 में हुआ था। तब पश्चिमी तुर्की के सोमा शहर में एक कोयला खदान के अंदर आग लगने से 301 लोगों की मौत हो गई थी। 13 मई 2014 को एक खदान में आग लगने से उससे फैले धुएं में दर्जनों मीटर नीचे फंसे कम से कम 301 श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों अन्य बाहर निकलने में सफल रहे थे। यह घटना तुर्की खनन इतिहास की सबसे घातक त्रासदी थी। इससे पहले एक और आपदा आई थी, जिसमें अक्टूबर 2014 में मध्य
ब्लास्ट के बाद खदान से बचकर निकले मजदूरों ने बताया कि उन्हें बाहर निकलने में बहुत परेशानी आई। धूल और मलबे की वजह से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।
खदान में विस्फोट की खबर आग की तरफ फैली और बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए। हादसे के बाद राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने साउथ-ईस्ट तुर्की की निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है।
माना जा रहा है कि खदान से निकली ज्वलनशील गैसों की वजह से यह हादसा हुआ, लेकिन मामले की पूरी जांच के बाद ही सरकार कुछ कहने की स्थिति में आएगी।