- Home
- World News
- नासा ने मंगल-चंद्रमा जैसी मिट्टी तैयार की, अब वहां टमाटर-मटर समेत 10 सब्जियां भी उगाईं
नासा ने मंगल-चंद्रमा जैसी मिट्टी तैयार की, अब वहां टमाटर-मटर समेत 10 सब्जियां भी उगाईं
वॉशिंगटन. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने भविष्य के मिशनों की तैयारियों में जुटा है। इसी क्रम में नासा ने मंगल ग्रह और चांद जैसी मिट्टी तैयार की। इस पर टमाटर-मटर समेत 10 सब्जियां उगाईं गई हैं। नासा का मानना है कि उनके इस प्रयोग से भविष्य में चांद और मंगल पर बसने वालों के लिए फसल उगाना आसान होगा।
| Published : Oct 18 2019, 03:27 PM IST
नासा ने मंगल-चंद्रमा जैसी मिट्टी तैयार की, अब वहां टमाटर-मटर समेत 10 सब्जियां भी उगाईं
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
नासा में स्पेस वैज्ञानिकों ने टमाटर, मूली, सरसो, क्विनोआ, पालक, चिव्स (प्याज की पत्ती) और मटर समेत दस फसलें उगाईं थीं। नीदरलैंड में वैगनिंगेन यूनिवर्सिटी और रिसर्च के शोधकर्ताओं का दावा है कि इन फसलों से बीज प्राप्त करना भी संभव है।
24
पालक का नहीं हुआ विकास: रिपोर्ट के मुताबिक, नासा के वैज्ञानिकों ने जिन 10 फसलों को बोया था, उनमें से 9 अच्छी तरह विकसित हुईं। इनकी कटाई भी की गई। लेकिन पालक का विकास नहीं हो पाया।
34
वैज्ञानिकों के मुताबिक, जब इंसान चंद्रमा और मंगल पर बसने जाएगा तो उसे फसल भी उगानी होगी। इसी के तहत ये प्रयोग किया गया था। फसलों का सफलतापूर्वक अंकुरण हुआ है। इनसे बीज भी मिले है।
44
फसलों के विकास के लिए ग्रहों पर रेगोलिथ एकमात्र विकल्प हैं। रेगोलिथ एक ऐसी परत है, जो ठोस चट्टान को कवर करती है। हालांकि, रेगोलिथ उपलब्ध नहीं थी, इसलिए नासा वैज्ञानिकों ने इससे मिलती जुलती मिट्टी विकसित की।