पाकिस्तान में रोशनी से यूं जगमगा रहा करतारपुर साहिब, इमरान ने सिखों से कहा- स्वागत है
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतार गुरद्वारा की भव्य तस्वीरें शेयर कर सिखों का स्वागत किया है। उन्होंने 12 नवंबर को होने वाले 550वें प्रकाश पर्व पर भारत के सिखों का स्वागत करते हुए करतारपुर कॉरीडोर के उद्घाटन से पहले तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की हैं। हालांकि 9 नवंबर को इसका उद्घाटन होना है।
18

प्रधानमंत्री इमरान ने रविवार को करतारपुर परिसर और गुरुद्वारा दरबार साहिब की कुछ चमकदार तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती समारोह के लिए सिख तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए करतार तैयार हैं।
28
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने अपनी सरकार को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के लिए बधाई देते हुए लिखा- "मैं गुरु नानक जी के 550 वें जन्मदिन समारोह के लिए तय समय से पहले करतारपुर कॉरीडोर को तैयार करने के लिए हमारी सरकार को बधाई देना चाहता हूं।"
38
12 नवंबर को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती है, उनका जन्मस्थान पाकिस्तान में श्री ननकाना साहिब है।
48
जहां इस बार भारत से सिख श्रद्धालुओं का जत्था जाएगा। उसी उपलक्ष्य में इमरान खान ने सिखों के स्वागत में ट्वीट किया है।
58
इससे पहले, खान ने करतारपुर में आने वाले भारतीय सिखों के पासपोर्ट न लगने की जानकारी दी। हालांकि उद्घाटन समारोह के लिए आने वाले लोगों से 20 डॉलर (1400 सौ रूपये) की सेवा शुल्क अनिवार्य है।
68
इन तस्वीरों में करतारपुर दरबार साहिब बेहद खूबसूरत भव्य नजर आ रहा है।
78
करतारपुर कॉरिडोर भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक साहिब को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में स्थित करतारपुर दरबार साहिब से जोड़ेगा।
88
करतारपुर दरबार साहिब गुरुद्वारे का खुलना सिखों के लिए एक अभूतपूर्ण पल हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos