- Home
- World News
- पाकिस्तान : ट्रेन में सो रहे थे लोग, नाश्ता बनाया जा रहा था तभी सिलेंडर से हुआ तेज धमाका, 73 की मौत
पाकिस्तान : ट्रेन में सो रहे थे लोग, नाश्ता बनाया जा रहा था तभी सिलेंडर से हुआ तेज धमाका, 73 की मौत
| Published : Oct 31 2019, 10:44 AM IST / Updated: Oct 31 2019, 03:20 PM IST
पाकिस्तान : ट्रेन में सो रहे थे लोग, नाश्ता बनाया जा रहा था तभी सिलेंडर से हुआ तेज धमाका, 73 की मौत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
पाकिस्तान की कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस गुरुवार सुबह रहीम यार खान रेलवे स्टेशन के करीब लियाकतपुर के पास पहुंची ही थी।
24
सुबह के समय नाश्ता बनाया जा रहा था, तभी सिलेंडर में ब्लस्ट हो गया।
34
यह आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को भागने का मौका भी नहीं मिल पाया। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त यात्री ट्रेन में सो रहे थे।
44
आग की चपेट में आने के कारण अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।