- Home
- World News
- यह आग कब बुझेगी: ये भयंकर तस्वीरें ग्रीस के एविया द्वीप की हैं, जो आग की भट्टी बन गया है, 586 जंगल खाक
यह आग कब बुझेगी: ये भयंकर तस्वीरें ग्रीस के एविया द्वीप की हैं, जो आग की भट्टी बन गया है, 586 जंगल खाक
- FB
- TW
- Linkdin
ग्रीस के एविया द्वीप में 3 अगस्त को आग देखी देखी गई थी। इससे पहले की इसे बुझा पाते, यह तेजी से जंगलों को अपनी चपेट में लेती गई। आज यह भयंकर रूप ले चुकी है। इसे बुझाने दिनरात काम काम चल रहा है।
फोटो साभार:AJ+ न्यूज
एक रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर। चारों तरफ से आग से घिरे अपने घर को देखकर 81 वर्षीय रित्सोपी पानायियोटा (Ritsopi Panayiota) ऐसे फफक-फफक कर रो पड़ीं। ऐसे मंजर यहां इस समय आम हैं। आग इतनी भीषण है कि हर तरह लाल अंगारे दिखाई दे रहे हैं।
फोटो साभार:CNN/AFP
इस समय यह आग 150 के करीब गांवों के इर्द-गिर्द फैल चुकी है। हालांकि यहां से हजारों लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। इसलिए कुछेक ही मौतें हुई हैं। लेकिन लोग डरे हुए हैं। उन्हें अपना सबकुछ बर्बाद होते दिखाई दे रहा है।
फोटो साभार:CNN/AFP
ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस(Kyriakos Mitsotakis) ने एक टीवी के जरिये लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा है। इससे 586 जंगल आग में तबाह हो चुके हैं।
फोटो साभार:Reuters
आग का यह भयंकर रूप एविया द्वीप के लोगों ने 30 साल बाद देखा है। चारों तरफ आग ही आग नजर आ रही है। इस भयानक आपदा में भी फायर फाइटर लोगों की जान बचाने में लगे हैं।