- Home
- World News
- PM मोदी ने माया मंदिर में की पूजा, बोधि वृक्ष को दिया जल; देखें नेपाल दौरे की 10 लेटेस्ट तस्वीरें
PM मोदी ने माया मंदिर में की पूजा, बोधि वृक्ष को दिया जल; देखें नेपाल दौरे की 10 लेटेस्ट तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने लुंबिनी मठ क्षेत्र के अंदर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) दिल्ली से संबंधित एक भूखंड में बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के शिलान्यास समारोह में भाग लिया।
इसके पहले नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा ने हैलिपैड पर पीएम मोदी का स्वागत किया। यहां से दोनों माया देवी मंदिर पहुंचे, जहां पूजा-पाठ किया।
माया मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी ने लुंबिनी में पुष्कर्णी तलाब की परिक्रमा की। बता दें कि पीएम बनने के बाद मोदी की ये पांचवी नेपाल यात्रा है।
पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा ने पवित्र बोधि वृक्ष की पूजा-अर्चना भी की। बता दें कि यह वही बोधि वृक्ष है, जिसे उन्होंने 2014 में नेपाल को उपहार स्वरूप दिया था।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने माया देवी मंदिर परिसर के भीतर स्थित अशोक स्तंभ पर दीपक जलाया। इसे साथ ही उन्होंने यहां बौद्ध रीति-रिवाजों के मुताबिक हुई पूजा में भी भाग लिया।
पीएम मोदी ने नेपाल में बौद्ध भिक्षुओं के अलावा नेपाल में रह रहे भारतीयों से भी मुलाकात की। बता दें कि पीएम मोदी की इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती देना है।
नेपाल से भारत लौटते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर स्थित भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली भी जाएंगे। यहां दर्शन के बाद वो कुछ समय तक अलग-अलग मठों और बौद्ध विहार के भिक्षुओं से मुलाकात करेंगे।