- Home
- World News
- लॉकडाउन के चलते इस देश में खराब हुए हालात, लोग भूखे ना रहें इसलिए लगाए गए 'चावल एटीएम'
लॉकडाउन के चलते इस देश में खराब हुए हालात, लोग भूखे ना रहें इसलिए लगाए गए 'चावल एटीएम'
हनोई. दुनिया के 200 से ज्यादा देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इस महामारी से अब तक 1 लाख 14 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। हालांकि, कई गरीब देशों में लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट पैदा हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ वियतनाम में भी देखने को मिल रहा है। यहां 31 मार्च से 15 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। इसके चलते तमाम छोटे उद्योग और काम धंधे बंद हो गए हैं। हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में यहां लोग भूखे ना रहें, चावलों के एएटीएम लगाए गए हैं। एक बार में लोगों को 1.5 किलो तक चावल मिल रहे हैं। यह एटीएम वियतनाम के बड़े शहरों में लगाए गए हैं।
19

वियतनाम में अब तक 262 लोग संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, अभी किसी की जान भी नहीं गई। लेकिन कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। यहां की कंपनी ने हो ची मिन्ह शहर में ऐसी मशीन लगाई है, जिससे लोगों को 24 घंटे फ्री में चावल मिल सकें। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है। इसके चलते यहां हालात काफी खराब हो रहे हैं।
29
वियतनाम में लॉकडाउन के चलते 31 मार्च से 15 दिन तक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। उद्योग धंधे बंद होने से हजारों लोगों की नौकरी चली गई है। एन्गूयेन थाई लाई के पति भी इनमें से एक हैं।
39
वे कहती हैं कि चावल के एटीएम काफी मददगार हैं। इससे निकलने वाला चावल का एक पैकेट दिन भर के लिए काफी है। एन्गूयेन तीन बच्चों की मां हैं। वे कहती हैं, इसके अलावा थोड़े से ही खाने की जरूरत पड़ती है। कुछ पड़ोसियों ने भी मदद कर दी है।
49
एटीएम से एक बार में 1.5 किलो चावल निकलते हैं। वियतनाम में जो लोग बेरोजगार हुए हैं, उसमें मुहल्लों में फेरी लगाकर सामान बेचने वाले लोग हैं, कुछ हाउसकीपिंग का काम करने वाले हैं तो कुछ लॉटरी बेचकर पैसे कमाते हैं।
59
चावल एटीएम के पीछे वियतनाम के बिजनेसमैन होएंग तुआन का आईडिया है। इससे पहले उन्होंने अस्पतालों को स्मार्ट डोरबेल्स भी डोनेट की तीं। अब उन्होंने लोगों को खाना पहुंचाने के लिए यह आईडिया निकाला है।
69
इसी तरह से हनोई, ह्यू, दनांग में भी चावल के एटीएम लगाए गए हैं। हालांकि, इन एटीएम पर तैनात कर्मचारियों से कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। वहीं, होएंग तुआन कहते हैं कि वे चाहते हैं कि इस मुश्किल परिस्थिति में भी लोगों को खाना मिल सके।
79
वे कहते हैं कि मैंने इन मशीनों को चावल एटीएम इसलिए कहा, क्योंकि इससे लोग चावल निकाल सकें।
89
वहीं, वियतनाम की सरकार ने हाल ही में आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए पैकेज का भी ऐलान किया है। लेकिन इसका फायदा सबको नहीं मिल पा रहा है। थाई ली भी ऐसे लोगों में से हैं, जिन्हें पर्याप्त मदद नहीं मिली।
99
ली कहती हैं कि उन्होंने चावल एटीएम के बारे में इंटरनेट पर पड़ा। यहां वे चेक करने के लिए आईं। लेकिन उन्हें विश्वास नहीं हुआ क्योंकि ये वास्तव में काम कर रहे थे। वे कहती हैं कि उन्हें ऐसी उम्मीद है कि लॉकडाउन के अंतिम वक्त यह चलता रहेगा।
Latest Videos