- Home
- World News
- पुतिन के जिस आलीशान सुपरयाच शेहेराजादे पर इटली ने किया कब्जा, वो अंदर से दिखता है बेहद खूबसूरत-PHOTOS
पुतिन के जिस आलीशान सुपरयाच शेहेराजादे पर इटली ने किया कब्जा, वो अंदर से दिखता है बेहद खूबसूरत-PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
जहाज की मरम्मत करने वाले कर्मचारियों ने इसे एक छोटा तैरता हुआ शहर(floating city) बताया। उनके मुताबिक, इसमें कई स्वीमिंग पूल्स, एक स्पॉ, जिम, थियेटर भी हैं।
इतालवी वित्तीय पुलिस की मारियाटेरेसा लेवी( Mariateresa Levi) ने मेलऑनलाइन(MailOnline) को बताया: 'मैं आपको यह बताने की स्थिति में नहीं हूं कि वास्तविक मालिक कौन है।'
दावा किया जा रहा है कियह पोत एक रूसी तेल टाइकून एडुआर्ड खुदैनाटोव( Eduard Khudainatov) का हो सकता है, जो प्रतिबंधों की चपेट में नहीं आया है। वह तेल और गैस का कारोबार करने वाली सरकारी स्वामित्व वाली रूसी कंपनी रोसनेफ्ट के पूर्व अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। खुदैनतोव पुतिन के सहयोगी और रोसनेफ्ट के अध्यक्ष इगोर सेचिन के करीबी हैं। हालांकि जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी से जुड़े एक कार्यकर्ता और खोजी पत्रकार दावा करते हैं कि यह पुतिन का है।
इस सुपरयाव में अपना एक अस्पताल भी है। नौका पिछली गर्मियों के अंत में कैप्टन बेनेट-पियर्स के मार्गदर्शन में बंदरगाह पर पहुंची थी। हालांकि वे इस बात से इनकार करते हैं कि इसके मालिक पुतिन हैं या कभी बोर्ड पर रहे हैं।
स्थानीय सीजीआईएल संघ के पाओलो गोज़ानी(Paolo Gozzani, of the local CGIL Union) ने मार्च के अंत में मेलऑनलाइन से बात की थी, जब रूसी चालक दल को अचानक शेहेराज़ादे से वापस बुला लिया गया। तब उन्होंने कहा था- 'मैंने जो सुना है उससे पिछले कुछ दिनों के दौरान सभी रूसी दल बदल दिए गए थे और अब वे सभी ब्रिटिश हैं।'
यॉट में नौ लग्जरी केबिनों के तहत 18 मेहमानों के लिए कमरे है। साथ ही 40 क्रू मेंबर्स के लिए भी कमरे हैं। 2020 में इसे लॉन्च किया गया था। तब से किसी को नहीं पता कि इसका मालिक कौन है।
यह लग्जरी सुपरयाच रूसी राष्ट्रपति पुतिन का है या नहीं, ये जांच का विषय है, लेकिन इसकी भव्यता दुनियाभर में चर्चा का विषय है।