- Home
- World News
- Russia Ukraine War: अपने होने वाले बच्चे को लेकर देखे होंगे कई ख्वाब, लेकिन दोनों में से कोई नहीं बच पाया
Russia Ukraine War: अपने होने वाले बच्चे को लेकर देखे होंगे कई ख्वाब, लेकिन दोनों में से कोई नहीं बच पाया
- FB
- TW
- Linkdin
Independent) ने tweet करके लिखा-इस तस्वीर में दिखाई गई गर्भवती और उसके अजन्मे बच्चे की मौत हो गई। यह महिला 9 मार्च को मारियुपोल के एक मेटरनिटी हॉस्पिटल(प्रसूति अस्प्ताल) पर हुए रूसी हमले में घायल हो गई थी। फोटो क्रेडिट-Evgeniy Maloletka via Instagram
यह तस्वीर यूक्रेन की राजधानी कीव की है। यहां मंगलवार सुबह रूसी सेना ने एक रेजिडेंसियल बिल्डिंग पर मिसाइल दागी। इसके बाद जैसे पूरी बिल्डिंग आग में जल उठी। इस 16 मंजिला बिल्डिंग में आग से 2 लोगों की मौत हो गई।
यह तस्वीर जर्नलिस्ट केटरीना सर्गत्सकोवा(katerina sergatskova) ने tweet की है। इसमें लिखा-खार्किव आज(14 मार्च)। यह घर स्थापत्य विरासत(architectural heritage) का एक स्मारक था। अर्नेस्ट हेमिंग्वे को समर्पित एक प्रसिद्ध पब "ओल्ड हेम" था जहां हर शुक्रवार को स्थानीय लोग इकट्ठा होते थे। दूसरी तस्वीर भी खार्किव के एक लोकप्रिय मार्केट की है।
मारियुपोल में अज़ोव बटालियन(The Azov Battalion in Mariupol) ने मारियुपोल शहर में एक रूसी मेजर जनरल को मारने का दावा किया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सेना रशियन आर्मी को भारी नुकसान पहुंचा रही है। जल्द ही रूस के गिराए गए हेलीकॉप्टरों की संख्या 100 तक पहुंच जाएगी। वे पहले ही 80 युद्धक विमान, सैकड़ों टैंक और हजारों अन्य उपकरण इकाइयां( units of equipmen) खो चुके हैं। 19 दिनों में रूसी सेना ने चेचन्या में कई साल चले युद्धों और दो खूनी संघर्षों से कहीं ज्यादा यूक्रेन में खोया है।
उधर रशियन नेशनल गार्ड के चीफ विक्टर जोलोटोव(Viktor Zolotov) ने मंगलवार को स्वीकार किया कि सब कुछ उतनी तेजी से नहीं हो रहा है, जितना हमने चाहा। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि रूस 'कदम दर कदम' जीत हासिल करेगा।