- Home
- World News
- Shocking pictures: ये रेगिस्तान नहीं है; ज्वालामुखी से निकले लावा की राख ने ढंक दिया है एक पूरा शहर
Shocking pictures: ये रेगिस्तान नहीं है; ज्वालामुखी से निकले लावा की राख ने ढंक दिया है एक पूरा शहर
- FB
- TW
- Linkdin
यह तस्वीर देखने पर ऐसी लगती है कि जैसे कोई रेगिस्तानी इलाका है, लेकिन ऐसा नहीं है। ज्वालामुखी से निकलने वाली राख से घर ढक गए हैं। मीलों दूर तक ऐसा ही मंजर दिखाई दे रहा है।
फोटो क्रेडिट- AP
ज्वालमुखी से निकले लावा ने 2000 से अधिक घरों को राख से ढंक दिया है। 7000 से अधिक लोगों को अपना घर-बार छोड़कर दूसरी जगहों पर शिफ्ट होना पड़ा है। आमतौर पर ज्वालामुखी से जहरीली गैसें भी निकलती हैं, लेकिन यह गनीमत है कि इससे अभी कोई प्रभावित नहीं हुआ है।
फोटो क्रेडिट- AP
स्पेन के ला पाल्माद्वीप(Spain’s Atlantic Ocean island of La Palma) का यह सबसे खतरनाक ज्वालामुखी 50 साल बाद दुबारा फूटा है। अधिकारियों ने सचेत किया है कि इसका लावा भूजल को जहरीला बना सकता है। लावा के समुद्र में मिलते ही विस्फोट की आशंकाएं हैं। इससे जहरीली गैसें निकल सकती हैं।
इससे पहले यह ज्वालामुखी 1971 में फटा था। ज्वालामुखी(Volcano) का गर्म लावा आसपास के क्षेत्रों की ओर बहने से हर तरफ राख नजर आ रही है। ज्वालामुखी से निकल रहीं आग की चिंगारियां मीलों दूर से आसमान में दिखाई दे रही हैं। इस ज्वालामुखी के फटने से रु-रुककर भूकंप(Earthquake) के झटके आ रहे हैं।
फोटो क्रेडिट- Reuters Pictures
बता दें कि ला पाल्मा(La Palma) की आबादी करीब 85,000 है। इससे पहले कैनरी द्वीप में एल हिएरो द्वीप(El Hierro island) के तट पर पानी के नीचे 6 महीने पहले विस्फोट हुआ था।
जब यह ज्वालामुखी विस्फोट के साथ फटा था, तब सतह से महज 100 मीटर नीचे 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, ऐसे झटके लगातार आ रहे हैं। यहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया है।
ज्वालामुखी से निकलते चिंगारियां दूर से देखी जा सकती हैं। इसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। हालांकि यह अलग बात है कि यहां रहने वालों के लिए यह एक आपदा है।
इस तरह धधक रहा है ला पाल्मा(La Palma) ज्वालामुखी। पूरा पहाड़ गर्म लावे से ढंका हुआ है। यह लावा पहाड़ों से बहकर नीचे तरफ आ रहा है।