- Home
- World News
- कार में बैठे-बैठ की जम गए 10 लोग, Snowfall देखने पहुंचे टूरिस्ट में 21 की मौत, हजारों लोग फंसे
कार में बैठे-बैठ की जम गए 10 लोग, Snowfall देखने पहुंचे टूरिस्ट में 21 की मौत, हजारों लोग फंसे
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को फंसे इन वाहनों में सवार लोगों में से 10 बच्चों समेत कम से कम 21 की मौत हो गई है। मरने वालों में से कम से कम 10 की मौत कार में बैठे-बैठे ही जम जाने के कारण हो गई है।
ये सभी टूरिस्ट्स बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन शनिवार को वापस लौटते समय सड़कों पर ही फंस गए। पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद के मुताबिक, ब्रिटिश कॉलोनियल शहर मुर्री में यह स्थिति पिछले कुछ दिन के दौरान 1 लाख से ज्यादा टूरिस्ट वाहन पहुंच जाने के कारण बनी है।
हिल स्टेशन वाला है शहर है मुर्री
मुर्री पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के उत्तर में एक पहाड़ी रिसॉर्ट शहर है। यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। इस क्षेत्र में टूरिज्म उद्योग काफी बड़ा है। भारी बर्फबारी देखने के लिए हाल के दिनों में 100,000 से अधिक कारों ने मुर्री में प्रवेश किया था। पुलिस ने बताया कि इससे शहर के अंदर और बाहर जाने वाली सड़कों पर भारी जाम लग गया।
सेना करा रही सड़कों को साफ
पाकिस्तान की सेना सड़कों को साफ करने का प्रयास कर रही है। पहाड़ी शहर मुर्री के पास फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी है। आतंरिक मामलों के मंत्री शेख राशिद ने बताया कि बर्फीले तूफान के दौरान एक राजमार्ग पर लगभग 1,000 वाहन फंसे हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बर्फबारी के कारण मौत की खबरों को लेकर शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- बिना मौसम की जानकारी लिए भारी संख्या में टूरिस्ट्स का पहुंच जाने और भयानक बर्फबारी से निपटने के लिए लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की पर्याप्त तैयारी नहीं थी। इसकी जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- ब्राजील में बड़ा हादसा: चट्टान टूटकर नाव में गिरी, 7 लोगों की मौत, कई लापता
अंतरिक्ष में तैनात हुआ James Webb Telescope, ब्रह्मांड के रहस्यों से उठाएगा पर्दा