दुनिया में भारत की एक नई पहचान बनेगी मोदी की बांग्लादेश यात्रा, देखें कुछ तस्वीरें
ढाका, बांग्लादेश. करीब 15 महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से किसी विदेश यात्रा पर निकले हैं। मोदी पड़ोसी देश बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरे पर देश-दुनिया की इसलिए भी नजरें गड़ी हुई हैं, क्योंकि बांग्लादेशी घुसपैठिये भारत के लिए एक बड़ी चिंता रहे हैं। इस समय पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। यहां घुसपैठ एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा है। मोदी इससे पहले नवंबर, 2019 में ब्राजील गए थे। लेकिन बांग्लादेश वे 2015 के बाद अब गए हैं। मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को बेहतर बनाएगा। आइए देखते हैं कुछ तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि बांग्लादेश अपनी आजादी के 50 वर्ष पूरे होने पर कई कार्यक्रम कर रहा है। इसमें सबसे प्रमुख आयोजन 'मुजीब दिबस' है। शेख मुजीब उर रहमान बांग्लादेश के जनक हैं। मोदी इसी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं।
यह तस्वीर ढाका एयरपोर्ट की है, जहां बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
ढाका एयरपोर्ट पर मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। यह दौरा भारत के अपने पड़ोसी देशों से रिश्ते सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावर के राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका के सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर पौधारोपण किया।
बांग्लादेश में रहने वाले दाउदी बोहरा समुदाय ने ढाका में पीएम मोदी का स्वागत किया। इन्होंने अपने धर्म गुरु सैयदना साहब की बांग्लादेश यात्रा के लिए पहल करने का अनुरोध किया।
बांग्लादेश के यूथ अचीवर्स भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बहुत खुश नजर आए।
बांग्लादेश के यूथ अचीवर्स के साथ मोदी ने एक यादगार ग्रुप फोटो खिंचवाया।
भारत के प्रधानमंत्री मोदी बांग्लादेश की यात्रा के दौरान वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों से भी मिले।
मोदी से बांग्लादेश के मुक्तिजोद्धाओं(बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी दिलाने वाले योद्धा) ने भी मुलाकात की।
मोदी की दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के दौरान दोस्ती का पैगाम देते दोनों देशों के झंडे लहराते देखे गए।