जापान में अंतरिक्ष से चमकता हुआ आया गोला, देखते ही हुआ गायब; लोगों में मचा हड़कंप
टोकियो. 29 नवंबर 2020 की रात यानी कल जापान के ऊपर एक चीज बड़ी तेजी से अंतरिक्ष से आई। काफी तेज रोशनी करने के बाद अचानक गायब हो गई। अब उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जापान नेशनल एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जरवेटरी के मुताबिक यह एक बोलाइड यानी एक उल्कापिंड था।

स्पुतनिक वेबसाइट के अनुसार समान में चमके इस आग के गोले को जापान के कई द्वीपों से देखा गया। लोगों ने इसकी तस्वीरें ली। वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया।
जापान के ह्योगो परफेक्चर के आकाशी म्यूनिसिपल प्लेनेटेरियम के डायरेक्टर ताकेशी इनोउ ने कहा कि उल्का आखिर में जितनी तेज चमका था, उससे बहुत बड़े इलाके में रोशनी हो गई थी।
ताकेशी ने कहा कि शूटिंग स्टार यानी आसमान से धरती की ओर गिरते उल्का कई बार शुक्र ग्रह से भी ज्यादा चमकीले होते हैं। लेकिन इतनी ज्यादा रोशनी कई सालों बाद देखने को मिली है। इसे हम बोलाइड कहते हैं। जब यह बोलाइड धरती की ओर आ रहा था, तब एक तेज गड़गड़ाहट की आवाज भी आ रही थी। हालांकि जब वह बोलाइड तेज रोशनी के साथ बुझा, उस समय किसी तरह के धमाके की आवाज या खबर नहीं सुनाई दी।
जापान नेशनल एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जरवेटरी के मुताबिक, हर महीने जापान के ऊपर ऐसे फायरबॉल देखने को मिल जाते हैं। लेकिन इस बार जो फायरबॉल या बोलाइड गिरा वह बेहद दुर्लभ था। इतनी रोशनी होना आम बात नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।