- Home
- World News
- Lahore Explosion : धमाके के बाद चीखते, मदद की गुहार लगाते रहे लोग... तस्वीरें में देखें भयावह मंजर
Lahore Explosion : धमाके के बाद चीखते, मदद की गुहार लगाते रहे लोग... तस्वीरें में देखें भयावह मंजर
पाकिस्तान के लाहौर शहर में जबरदस्त धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। सिलसिलेवार हुए इस चार बम धमाकों में 20 लोग से अधिक लोग घायल हुए हैं

पाकिस्तान के लाहौर का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र अनारकली बाजार है। गुरुवार को यहां लाहौरी गेट के पास रखी एक बाइक में अचानक ब्लास्ट हुआ। यह बाइक अनारकली बाजार से सटे पान मंडी में हुई। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी और आसपास के क्षेत्रों में कांच टूट गए और कई बिल्डिंग्स में दरारें पड़ गई।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मोटरसाइकिल में विस्फोटक सामग्री रखी गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट का मंजर बेहद भयावह था.
लाहौर के ऑपरेशन के उप महानिरीक्षक, डॉ मुहम्मद आबिद खान ने जियो न्यूज को बताया कि जांच अभी चल रही है। जल्द ही विस्फोट के पीछे की असल वजह का पता लगा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि धमाके की वजह से जमीन के भीतर 1.5 फीट गहरा गड्ढा हो गया है।
पुलिस जांच दल घटनास्थल से सबूतों को इकट्ठा का रहा है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि विस्फोट में IED का इस्तेमाल किया गया था या टाइम बम फिट किया गया था।
लाहौर में हुए इस धमाके के लिए पहले से ही बम को घटनास्थल पर प्लांट किया गया था। लाहौरी गेट के इस इलाके में हर रोज बड़ी संख्या में लोग खरीददारी और व्यापार के सिलसिले से आते हैं।
धमाके में घायल हुए लोगों को शहर के मायो अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। लाहौर के मायो अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि धमाके में घायल हुए तीन लोगों की हाल गंभीर है। जबकि अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल और आसपास के क्षेत्रों में घेराबंदी कर दी गई है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।