- Home
- World News
- ये कैसी जिंदगी: सीने के बाहर धड़कता है इस मासूम का दिल, इसमें है छेद भी, ऐसी रहती है हालत
ये कैसी जिंदगी: सीने के बाहर धड़कता है इस मासूम का दिल, इसमें है छेद भी, ऐसी रहती है हालत
- FB
- TW
- Linkdin
बताया जा रहा है कि इसके अलावा गोनचारोवा के दिल में छेद भी है। वो अपने हालातों के चलते अक्सर अस्पताल में वक्त बिताना पड़ता है। साल 2020 की शुरुआत में उनका ऑक्सीजन लेवल काफी तेजी से गिरने लगा था, जिसके चलते उन्हें इमरजेंसी रूम में ले जाया गया था और अगले दो हफ्तों में अस्पताल में समय बिताने के बाद गोनचारोवा का ऑक्सीजन का स्तर सामान्य हुआ था।
कहा जा रहा है कि दारी ने साल 2015 में रूस से अमेरिका आने का फैसला किया था। उन्हें उम्मीद थी कि वो अमेरिका में अपनी बेटी के लिए सर्जरी करा पाएंगी, जिससे उनके दिल का छेद बंद हो सके और उनकी बेटी एक सामान्य जिंदगी जी सके।
हालांकि, गोनचारोवा के हाई ब्लड प्रेशर के चलते उनके फेफड़ों की धमनियों पर असर पड़ता है, इसलिए ये सर्जरी भी मुमकिन नहीं हो पाई है। गोनचारोवा के मुताबिक बताया जाता है कि उनके ऑक्सीजन का लेवल काफी कम हो जाता है, जिससे उन्हें चक्कर आने जैसा महसूस होता है।
लेकिन इसके बावजूद वो एक्टिव रहना पसंद करती हैं और उन्हें अपने दोस्तों के साथ डांस करना और गाने गाना पसंद है। हालांकि, कोरोना काल के चलते वो इस साल अपने फ्रेंड्स के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाई हैं।
गोनचारोवा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वक्त बिताती हैं और वो अक्सर अपनी मां के साथ फोटोज शेयर करती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी बातें भी अपने फॉलोअर्स को बताती रहती हैं।
गोनचारोवा को इंस्टाग्राम पर काफी पॉजिटिव मैसेजिस मिलते हैं और वो लोगों की पॉजिटिविटी प्रतिक्रियाएं पढ़कर काफी खुश होती हैं। गोनचारोवा का कहना है कि भले ही उनका दिल दूसरे लोगों से काफी अलग हो, लेकिन ये काफी अनूठा है और उन्हें ये पसंद है।
फोटोसोर्स- इंस्टाग्राम।