- Home
- World News
- अमेरिका के नेशविले में टोरनाडो का कहर, मंहगी कारों से लेकर प्राइवेट जेट तक सब कुछ तबाह
अमेरिका के नेशविले में टोरनाडो का कहर, मंहगी कारों से लेकर प्राइवेट जेट तक सब कुछ तबाह
| Published : Mar 04 2020, 09:52 PM IST
अमेरिका के नेशविले में टोरनाडो का कहर, मंहगी कारों से लेकर प्राइवेट जेट तक सब कुछ तबाह
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
121
टेनेसी से टोरनाडो के गुरने के बाद चारो तरफ तबाही का मंजर था। यहां कई बहुमंजिला इमारतों का खासा नुकसान हुआ और उसके नीचे खड़ी मंहगी कारें भी इस आपदा में तहस नहस हो गई।
221
नेशविले के पूर्वी हिस्से में तूफान से खुद के घर में हुई तबाही का जायजा लेते आम लोग।
321
टेनेसी के कुकविले में भी रात भर तूफान ने कहर बरपाया, जिसमें एक घर तेज हवाओं की चपेट में आकर ध्वस्त हो गया।
421
टोरनाडो के जाने के बाद जॉन सी ट्यून एयरपोर्ट में खासी तबाही मची थी। एक से एक मंहगे प्लेन इस आपदा में नष्ट हो चुके थे।
521
म्यूजिक सिटी विनटेज में तूफान के जाने के बाद लोगों ने अपने सामान को बचाने की कोशिश की। हालांकि, तब तक उन्हें अच्छा खासा नुकसान हो चुका था।
621
पूर्वी नेशविले में हुए नुकसान का अंदाजा इस फोटो से लगाया जा सकता है, जिसे आसमान में उड़ते हुए खींचा गया है।
721
नेशविले के पड़ोसी शहरों में भी तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। फोटो में मलबे का ढेर नजर आ रही जगह कभी ऑटो जोन हुआ करती थी।
821
तूफान के कारण इस महिला का घर गिर गया और महिला मलबे के अंदर फंस गई। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला को मलबे से बाहर निकला और इलाज के लिए ले गए।
921
इस तूफान का असर सबसे ज्यादा ट्यून सी एयरपोर्ट में देखा गया है। जहां कई प्लेन तबाह हुए हैं।
1021
नेशविले में तबाही के बाद एक महिला रास्ते से गुजरती हुई। कभी ये गलियां आबाद और खूबसूरत हुआ करती थी।
1121
नेशविले के पूर्वी हिस्से में हवा का बहाव इतना तेज था कि बेसमेंट के बाहीर हिस्से तक को खासा नुकसान पहुंचा है।
1221
नेशविले में तूफान के गुजरने के बाद एयरपोर्ट में तबाही का एक नजारा।
1321
कुकविले में तबाही के बाद आपदा प्रबंधन टीम ने आनन फानन में राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
1421
नेशविले से तूफान गुजरने के बाद तबाह हुआ चर्च।
1521
जॉन सी ट्यून एयरपोर्ट में टोरनाडो से प्लेन और बाकी संपत्तियों को खासा नुकसान हुआ है।
1621
मलबे में दबे हुए पति पत्नी को बचाव कार्य में लगे हुए सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाला और उनकी मदद की।
1721
जॉन सी ट्यून एयरपोर्ट में भी प्लेन टोरनाडो की चपेट में आकर तबाह हो गए थे। इस तूफान के जाने के बाद हजारों लोग बेघर और असहाय हो गए हैं।
1821
नेशविले के पूर्वी हिस्से में तूफान से नीचे गिरे बिजली खंभे और इमारतों के टुकड़ों ने जमीन में खड़ी कारों को भी खासा नुकसान पहुंचाया।
1921
नेशविले की गलियों में जमीन पर खड़ी एक कार के ऊपर पेड़ गिर गया, जिससे कार को खासा नुकसान हुआ।
2021
नेशविले में लेबनान के पास तूफान गुजरने के बाद लोगों ने अपने घर के आस पास के इलाके को साफ करना शुरू किया।