- Home
- World News
- Viral Photos: रेंजर 'यार' की बाहों में चल बसी 14 साल की गुरिल्ला नदकासी; मां को विद्रोहियों ने मार दी थी गोली
Viral Photos: रेंजर 'यार' की बाहों में चल बसी 14 साल की गुरिल्ला नदकासी; मां को विद्रोहियों ने मार दी थी गोली
- FB
- TW
- Linkdin
इस इमोशनल तस्वीर को शेयर करते हुए Virunga National Park ने अपने twitter पेज पर लिखा-अत्यंत दु:ख के साथ विरुंगा की प्रिय अनाथ पर्वत गोरिल्ला(mountain gorilla) नदकासी की मृत्यु की घोषणा की जाती है। तस्वीर में नदकासी अपने अंतिम समय में उसका रेस्क्यू करने वाले दोस्त रेंजर आंद्रे बाउमा(Andre Bauma) की गोद में।
इस वायरल फोटो में नदकासी रेंजर मैथ्यु की मिमिक्री करते हुए। पार्क अधिकारियों ने बताया कि नदकासी लंबे समय से बीमार थी। उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी।
यह तस्वीर को शेयर करते हुए रेंजर ने लिखा था कि नदकासी के बर्ताव से उन्हें वानरों को समझने में बहुत मदद मिली। उसे गर्व है कि नदकासी उसकी मित्र थी। वो उससे बच्चों की तरह प्यार करती थी।
यह खूबसूरत तस्वीर नदकासी के साथ आंद्रे बाउमा की है। यह तस्वीर प्राकृतिक विश्व फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2019 (Human/Nature category in Natural World Photography Competition 2019) में मानव / प्रकृति श्रेणी के विजेता जेम्स गिफोर्ड(James Gifford) की है।
यह तस्वीर 2007 की है, जब नदकासी को रेस्क्यू किया गया था। तब से यह Virunga नेशनल पार्क में रह रही थी। यह पार्क की शान थी।
यह भी पढ़ें-सांप के पूरे मुंह को दांतों से चबा गई गिलहरी, देखें दोनों की फाइट का रेयर shocking Video
हालांकि नदकासी की पिछले हफ्ते ही मौत हो गई थी, लेकिन उसकी जानकारी अब दी गई। अप्रैल, 2007 में कबीरिजी ग्रुप(Kabirizi group) में जन्मी नदकासी अपनी मोहक अदाओं के कारण सोशल मीडिया पर स्टार बन गई थी।