- Home
- World News
- झींगा बेचने वाली महिला दुनिया में सबसे पहले हुई थी कोरोना से संक्रमित, बताया कैसे शुरू हुआ संक्रमण
झींगा बेचने वाली महिला दुनिया में सबसे पहले हुई थी कोरोना से संक्रमित, बताया कैसे शुरू हुआ संक्रमण
वुहान. कोरोना वायरस के आतंक से पूरी दुनिया जुझ रही है। दुनिया के 195 देशों में तकरीबन 7 लाख 22 हजार 88 लोग संक्रमित हैं। जबकि कोरोना की वजह से 33 हजार 976 लोगों की मौत हो गई है। दुनिया कोरोना को हराने के लिए तमाम कोशिशें कर रही हैं लेकिन कोई खास साफ सफलता हाथ नहीं लग रही है। इन सब के बीच एक सवाल सामने आया है क्या आप जानते हैं कि कोरोना वायरस से पीड़ित दुनिया का पहला मरीज कौन है? चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनिया के सिर पर मौत का तांडव कर रहा है। आइए जानते है कौन है कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार पहला मरीज...
18

दुनिया में कोरोना वायरस के पहले मरीज के तौर पर चीन की 57 साल की एक महिला की पहचान हुई है। जो चीन के वुहान में झींगा बेचती थी। महिला का नाम वेई गुइजियान है और इसे पेशेंट जीरो बताया जा रहा है। पेशेंट जीरो उस मरीज को कहते हैं, जिसमें सबसे पहले किसी बीमारी के लक्षण देखे जाते हैं। (फोटोः प्रतिकात्मक)
28
हालांकि अब संक्रमित मरीज के भीतर से वायरस की मौजूदगी खत्म हो चुकी है। करीब एक महीने तक चले इलाज के बाद ये महिला पूरी तरह से ठीक हुई है। महिला जनवरी में ही कोरोना वायरस से मुक्त हो चुकी थी। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि ये जरूरी नहीं कि जिस व्यक्ति में सबसे पहले लक्षण दिखें वही पहला संक्रमित व्यक्ति हो।
38
चीन की एक वेबसाइट के मुताबिक गुईजियान के पेशेंट जीरो होने की खबर दुनियाभर में चर्चे में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये महिला उस समय संक्रमित हुई, जब वह वुहान के सी-फूड मार्केट में 10 दिसंबर को झींगे बेच रही थीं।
48
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि महिला ने बताया, 'मुझे हर बार ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम हो जाता है। 10 दिसंबर को भी ऐसा ही हुआ था। मुझे थोड़ी ज्यादा थकान लगने लगी। मैं उसी दिन अपने पास के एक क्लीनिक पर गई और दवा लेने के बाद फिर से मार्केट में अपना काम करने लगी। मेरी हालत बिगड़ने लगी तो मैंने वुहान के द इलेवंथ हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाया। वहां पर भी मेरी बीमारी का पता नहीं चला और मुझे दवाइयां दे दी गईं।'
58
इसके बाद 31 दिसंबर को इस महिला को कोरोना वायरस से पीड़ित बताया गया। महिला उन 27 मरीजों में शामिल थी, जिन्हें सबसे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। शुरुआत में चीन के प्रशासन ने लापरवाही बरती और इस महिला से इसके परिवार को और फिर दूसरे कई लोगों को संक्रमण हो गया। चीन के प्रशासन ने दिसंबर के आखिर में इस महिला को क्वारंटाईन किया। (फोटोः चीन का वुहान शहर, संक्रमण समाप्त होने के बाद)
68
विदेशी मीडिया में कई ऐसी रिपोर्ट्स हैं जिनके मुताबिक चीन ने कम से कम 250 ऐसे लोगों की पहचान की है, जिन्हें 2019 में ही कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया था। अमेरिकी मीडिया ने भी इस महिला को ही पहला मरीज बताया था, लेकिन चीन सरकार ने इस बात को खारिज किया था कि ये महिला पेशेंट जीरो है।
78
कोरोना वायरस के कारण चीन में अब तक 81,470 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 3304 लोगों की जान चली गई है। हालांकि चीन में संक्रमण के मामलों में कमी आई है। जहां चीन में हर रोज हजार केस सामने आ रहे थें। वहीं, अब 50 से भी कम संक्रमण के मरीज सामने आ रहे हैं। हालांकि मौत का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है।
88
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के संक्रमण ने दुनिया को हिला कर रख दिया है। चीन सरकार ने वुहान को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया था। जिसके बाद अब वहां स्थितियां सामान्य हो रही हैं। हालांकि किसी को वुहान से अभी बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है लेकिन लोगों ने काम करना शुरू कर दिया है और बाजारें खुलने लगी हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos