9-11 की वो 10 तस्वीरें जो आपको अमेरिका के दर्द को भूलने नहीं देंगी
| Published : Sep 11 2019, 01:00 PM IST / Updated: Sep 11 2019, 01:15 PM IST
9-11 की वो 10 तस्वीरें जो आपको अमेरिका के दर्द को भूलने नहीं देंगी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
न्यूयॉर्क वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पहले टावर के जल कर ध्वस्त हो जाने के बाद कुछ इस तरह धू-धू कर जल रहा था दूसरा टावर।
210
जब वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का दूसरा टावर इस तरह जलने लगा।
310
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का टावर जल कर धुएं के बादल और राख में बदल में गया।
410
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के जलते हुए टावर से एक शख्स के गिरने की टेलीविजन पर दिखाई गई थी यह इमेज।
510
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ध्वस्त होने के बाद हवाई जहाज से ली गई थी यह तस्वीर।
610
दोनों टावर के ध्वस्त हो जाने के बाद वहां से बच कर निकलते लोग।
710
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टावर्स के जल जाने के बाद में राख और धूल में नहाया वहां मौजूद एक शख्स।
810
टावर्स के जल कर बर्बाद हो जाने के बाद वहां मौजूद अमेरिका का राष्ट्रीय झंडा।
910
9/11 हमले की बरसी पर नॉर्थ पूल पर हमले में मारे गए लोगों के मेमोरियल पर इन्सक्राइब्ड अपने हसबैंड के नाम को देख कर शोक जताती हुई।
1010
साल 2013 में 11/9 हमले में मारे गए लोगों की याद में लोगों ने 3,000 अमेरिकी राष्ट्रीय ध्वज लगा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।