- Home
- World News
- कोरोना की वजह से पत्नी भर्ती, सालगिरह पर पति तख्ती लेकर अस्पताल के बाहर पहुंचा, लिखा इमोशनल मैसेज
कोरोना की वजह से पत्नी भर्ती, सालगिरह पर पति तख्ती लेकर अस्पताल के बाहर पहुंचा, लिखा इमोशनल मैसेज
| Published : Mar 18 2020, 12:06 PM IST / Updated: Mar 24 2020, 04:58 PM IST
कोरोना की वजह से पत्नी भर्ती, सालगिरह पर पति तख्ती लेकर अस्पताल के बाहर पहुंचा, लिखा इमोशनल मैसेज
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
एनबीसी न्यूयॉर्क न्यूज वेबसाइट ने बुजुर्ग की फोटो शेयर की है। बुजुर्ग की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। जिसके कारण उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है। कोरोना वायरस के कारण सावधानियों का ध्यान रखते हुए बॉब शेलार्ड को नर्सिंग होम में भर्ती पत्नी से मिलने की इजाजत नहीं मिली।
24
शादी के 67 वीं शालगिरह पर पत्नी से मिलने का मौका न मिलने पर बॉब ने अपनी मैरेजि एनिवर्सरी को नए तरीके से सेलिब्रेट किया। पत्नी से दूर होकर उन्होंने नर्सिंग होम के खिड़की के बाहर एक साइन बॉर्ड लेकर खड़े हो गए। जिस पर लिखा था, "मैं तुम्हें 67 साल से प्यार कर रहा हूं और अभी भी करता हूं… हैप्पी एनिवर्सरी।"
34
बॉब के इस अंदाज के बाद पत्नी नेंसी ने नर्सिंग होम के खिड़की से हाथ हिलाकर और फ्लाइंग किस के साथ अपने पति के साइन बोर्ड का जवाब दिया।
44
बॉब और नेंसी की शादी 1953 में हुई थी। जिसके बाद अब दोनों की शादी को 67 पूरे हो गए हैं। शादी के इन 67 सालों में यह इस बुजुर्ग दंपत्ति के जीवन में यह पहला मौका आया है जब दोनों ने अपनी मैरेज एनिवर्सरी अलग-अलग मनाया हो।