सार

बच्चों से लाड़-प्यार होना चाहिए, लेकिन इमोशन और लापरवाही के बीच फर्क भी समझ में आना चाहिए। हरियाणा के फरीदाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तीन दिन की बच्ची को उसकी मां और अन्य परिजन चाय-कॉफी और दही पिला-खिला रहे थे।

फरीदाबाद. एक गलती ने नजवात की जिंदगी छीन ली। महज तीन दिन की बच्ची को उसके परिजन चाय-कॉफी पिलाने लगे थे। उसे दही भी देने लगे थे। इसकी वजह से फेफड़ों में इन्फेक्शन हो गया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।  बच्ची को बीके अस्पताल के नीकू वार्ड में भर्ती कराया गया था। लेकिन उसकी हालत गंभीर देख दिल्ली रेफर कर दिया गया था। यहां भी बच्ची को लेकर घरवालों की लापरवाही सामने आई। वे उसे दिल्ली नहीं ले गए। बुधवार को बच्ची ने दम तोड़ दिया।
डॉक्टर मेधा ने बताया कि फरीदाबाद निवासी सपना ने अपनी तीन दिन की बेटी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।

 

यह भी पढ़ें
डेढ़ महीने से थाने के चक्कर काटते-काटते जिंदगी से मायूस हुई छात्रा