सार

भारत की विदेश कूटनीति में दुर्लभ सहानुभूति और मानवीय पहल को लाने वाली वरिष्ठ भाजपा नेता का पिछले साल 67 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था। स्थानीय भाजपा विधायक असीम गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अनुरोध किया था कि नवनिर्मित बस स्टैंड का नाम सुषमा स्वराज के नाम पर रखा जाए।

अंबाला. हरियाणा में अंबाला शहर के बस स्टैंड का नाम शनिवार को बदलकर पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता दिवंगत सुषमा स्वराज के नाम पर रखा गया। स्वराज अंबाला छावनी में ही पैदा हुई थीं और वहां से वह दो बार विधायक निर्वाचित हुईं।

18 करोड़ की लागत से बनाया गया है बस स्टैंड

भारत की विदेश कूटनीति में दुर्लभ सहानुभूति और मानवीय पहल को लाने वाली वरिष्ठ भाजपा नेता का पिछले साल 67 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था। स्थानीय भाजपा विधायक असीम गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अनुरोध किया था कि नवनिर्मित बस स्टैंड का नाम सुषमा स्वराज के नाम पर रखा जाए।

यहां लोगों को संबोधित करते हुए हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद ने कहा कि 18 करोड़ रूपये इस बस स्टैंड के निर्माण पर खर्च किए गए हैं जहां यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)