सार

अंबाला छावनी इलाके की एक मुस्लिम बस्ती में लोगों ने बड़े ही नायाब तरीके से मोदी को अपना समर्थन दिखाया है। इन पोस्टर्स की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। 

अंबाला. हरियाणा विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की लहर एक बार फिर नजर आ रही है। मोदी लहर में लोगों ने अपने पसंदीदा नेता को समर्थन दिखाने के लिए एक निंजा टेक्निक निकाली है। हरियाणा की एक बस्ती में मोदी-मोदी चिल्लाएं के पोस्टर्स लगे हुए हैं।

चुनावी माहौल में नेता और पार्टियां हर तरीके से जनता को लुभाने की कोशिश करते हैं। इस बार हरियाणा की जनता ने भी अपने पसंदीदा नेता को लेकर अनोखी तरकीब निकाली है। ये देख हर कोई हंसते-हंसते लोट-पोट है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में पीएम की लहर एक बार फिर नजर आ रही है।

मुस्लिम बस्ती में लगे पोस्टर्स

हरियाणा की अंबाला छावनी इलाके की एक मुस्लिम बस्ती में लोगों ने बड़े ही नायाब तरीके से मोदी को अपना समर्थन दिखाया है। इस पोस्टर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोगों का कहना है कि, 'यह तरीका उन्होंने बाकी पार्टी के लोगों को अपना फैसला बताने के लिए भी किया है। चुनाव में प्रत्याशी वोट मांगने आते हैं जिसके लिए वह बार-बार डोर बेल बजाते हैं, इसलिए उन्होंने ये पोस्टर लगाएं हैं।'

तीन तलाक पर खुश हैं मुस्लिम महिलाएं

लोगों का कहना है कि कोई भी पार्टी के प्रत्याशी वोट मांगने आए लेकिन उनका समर्थन पीएम मोदी के लिए ही है। ऐसे में जो मोदी-मोदी चिल्लाएगा उसी के लिए वह दरवाजा खोल देंगे। बता दें कि लोग यहां मोदी सरकार के तीन तलाक फैसले पर अपनी खुशी और समर्थन जाहिर कर रहे हैं।

इस क्षेत्र में मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाए गए ट्रिपल तलाक बिल पर काफी खुश हैं। इसलिए गांव वालों ने मोदी सरकार को अपना सपोर्ट दिखाने के लिए घर के दरवाजे के बाहर ये पोस्टर्स चस्पा कर दिए हैं। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के क्लिक करें-