सार
हरियाणा विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई है। विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। बैठक में सत्र की अवधि और सत्र के मुद्दे को लेकर चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देशय था बजट पेश होने की तारीख में बदलाव करना। जिसे बदलकर 8 मार्च कर दिया गया है। अब मुख्यमंत्री 8 मार्च को आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक बजट पेश करेंगे।
चंडीगढ़. बजट सत्र (Haryana Budget 2022) को लेकर सोमवार को हरियाणा विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई है। विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। बैठक में सत्र की अवधि और सत्र के मुद्दे को लेकर चर्चा की गई। इसमें राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar), नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) बैठक में मौजूद रहे।
सीएम खट्टर करेंगे राज्य का बजट पेश
दरअसल, बैठक का मुख्य उद्देशय था बजट पेश होने की तारीख में बदलाव करना। जिसे बदलकर 8 मार्च कर दिया गया है। अब मुख्यमंत्री 8 मार्च को आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक बजट पेश करेंगे। पहले प्रस्तिवित शेड्यूल के मुताबिक 7 मार्च को बजट पेश होना था। वहीं बजट सत्र 2 मार्च से 22 मार्च 2022 तक चलेगा।
बजट को लेकर सीएम ने विधायकों और मंत्रियों से मांगे सुझाव
बता दें कि इस बैठक के खत्म होने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि बजट सत्र की अवधि तय करने को लेकर मंथन हुआ। अब 8 मार्च को हरियाणा का बजट पेश होगा। बजट सत्र में पर्याप्त समय रखा गया है, बैठक में फैसला किया कि 73 विधायकों और मंत्रियों को किसी ना किसी कमेटी में रखा जाए, विधायकों और मंत्रियों से लिखित सुझाव मांगे हैं।
यूक्रेन में फंसे हरियाणा के 700 लोग
वहीं यूक्रेन मामले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि व्हाट्सएप पर 700 लोगों से संपर्क में हैं। यूक्रेन से अभी तक 4 फ्लाइटें आ चुकी हैं, जो भी संभव होगा नागरिकों को सुविधा देंगे, यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजनों से भी संपर्क में हैं।
https://drive.google.com/file/d/1FIcs99atY6W_KzIontIN18UHjR_buKmp/view