सार

हरियाणा में लगातार किसान राज्य सरकार के खिलाफ कृषि कानूनों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। आए दिन सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को किसान घेर लेते हैं। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विवादित बयान दिया है। 

करनाल. हरियाणा में लगातार किसान राज्य सरकार के खिलाफ कृषि कानूनों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। आए दिन सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को किसान घेर लेते हैं। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विवादित बयान दिया है। जिस पर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा है।

एक हजार लोग लट्ठ लेकर निकलो...
दरअसल, सीएम मनोहर लाल खट्टर चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने कहा कि अपने-अपने इलाके के एक हजार लोग लट्ठ लेकर निकलें और आंदोलन कर रहे किसानों का इलाज करें।

पंजाब-हरियाणा के लिए खुशखबरी: विरोध के बाद सरकार ने बदला फैसला, चन्नी सरकार रद्द कराएगी 30 केस

'लट्ठ उठाओ और सबक सिखाओ..जमानत की चिंता मत करो'
इतना नहीं सीएम ने लोगों से कहा- अब तुम उठा लो लट्ठ और उग्र हो रहे किसानों को तुम ठीक से जवाब दो। कुछ तुम्हारा होगा नहीं, बल्कि दो चार महीने जेल में रहोगे और आकर बड़े नेता बन जाओगे। खट्टर ने यहां तक कह दिया कि तुम अपनी जमानत की चिंता मत करो।

यह अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है
मुख्यमंत्री के इस विवादित बयान के बाद हरियाणा में कांग्रेस नेता कुमारी शेलजा ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ कुछ लोगों को सरेआम भड़का रहे हैं और हिंसा करने की बात कर रहे हैं। यह अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है। यदि यह वीडियो अनएडिटेड है तो क्या यही भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा है?

मान गए गुरु! करीब ढाई घंटे तक सिद्धू और चन्नी के बीच चली बातचीत