बता दें कि मतदान के दौरान कई बूथों पर गड़बड़ी की खबरें सामने आई थी। साथ ही पिछले 10 सालों में कम वोटिंग दर्ज की गई है। 

चंडीगढ. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में बुधवार 5 जगहों पर फिर से मतदान हुआ। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया का आंकलन किया और कुछ जगहों पर फिर से मतदान करवाने का फैसला लिया गया। यह फैसला मतदान संख्या में आई भारी कमी के कारण किया गया। आपको बता दें कि इन पांच जगहों पर पोलिंग बूथ लगे हैं जिन पर मतदान हुआ।

इन 5 जगहों पर फिर से मतदान-

चुनाव क्षेत्रबूथ नंबर
पृथला113 
कोसली18 
बेरी128
नारनौल28
उचाना71 

कई बूथों पर गड़बड़ी की खबरें

प्रदेश में सोमवार को 90 सीटों पर मतदान हुआ था लेकिन बुधवार को प्रदेश में पांच स्थानों पर पुनर्मतदान आयोजित करवाया गया। चुनाव आयोग के मुताबिक हरियाणा की पांच विधानसभा सीटों पर बुधवार को पुनर्मतदान हुआ। पोलिंग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चली। 

Scroll to load tweet…

10 सालों में सबसे कम वोटिंग

SDM राजेश कोथ ने बताया कड़ी सुरक्षा के बीच फिर से मतदान करवाया गया। बता दें कि मतदान के दौरान कई बूथों पर गड़बड़ी की खबरें सामने आई थी। साथ ही पिछले 10 सालों में कम वोटिंग दर्ज की गई है। जहां हरियाणा की 90 सीटों पर शाम 6 बजे तक 65 फीसदी मतदान के आंकड़े दर्ज किए गए, महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग पर्सेंट 60.50 तक पहुंचा था।