सार
युवक से इस बारे में कहा-मैं अपनी हरियाणवी भाषा से बेहद प्यार करता हूं। मैं कहीं भी जाता हूं तो उसी मैं बात करता हूं। मैंने इसलिए अपनी शादी का कार्ड हरियाणवी भाषा में छपवाया है। ताकि हरियाणा के लोग अपनी भाषा को न भूलें। मैं नहीं सबको ऐसी पहल करना चाहिए।
फतेहाबाद (हरियाणा). सोशल मीडिया के युग में आप जरा सा भी कुछ अनोखा काम या हटकर करते हैं तो उसकी चर्चा हर जगह होने लगती है। ऐसा ही एक रोचक मामला हरियाणा में सामने आया है। जहां एक युवक की शादी का का कार्ड इस समय सुर्खियां बटोर रहा है।
लोग कर रहे हैं युवक की तारीफ
दरअसल, फतेहाबाद के रहने वाले राजन खन्ना की शादी 18 नवंबर को होनी है। उसने अपना मैरिज कार्ड हरियाणवी भाषा में छपवाया है। युवक के इस कदम की स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि हमको अपनी भाषा को बढ़ावा देना चहिए। खासकर ऐसे शुभ सामारोह से इसकी शुरुआत हो गई है।
युवक ने कहा-मैं अपनी भाषा से बहुत प्यार करता हूं...
वहीं जब युवक से इस बारे में बात कि तो उसने कहा-मैं अपनी हरियाणवी भाषा से बेहद प्यार करता हूं। मैं कहीं भी जाता हूं तो उसी मैं बात करता हूं। मैंने इसलिए ऐसा किया है ताकि हरियाणा के लोग अपनी भाषा को न भूलें। मैं नहीं सबको ऐसी पहल करना चाहिए।