सार
दो साल बाद जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद हनीप्रीत राम रहीम से मिलने के लिए बेताब है। वह जिस दिन से बाहर आई है वो उसी समय से बाबा से मिलने की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि जेल के अधिकारियों ने इसकी इजाजत नहीं दी है।
रोहतक (हरियाणा). दो साल बाद जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद हनीप्रीत राम रहीम से मिलने के लिए बेताब है। वह जिस दिन से बाहर आई है वो उसी समय से बाबा से मिलने की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि जेल के अधिकारियों ने इसकी इजाजत नहीं दी है।
हनीप्रीत ने जेल डीजी को लिखा लेटर
बता दें कि इसके लिए हनीप्रीत कई बार हरियाण जेल डीजी को लेटर भी लिख चुकी है। उसका कहना है कि वह अपने मौलिक अधिकारों के लिए हर तरह के प्रायास करती रहेगी। मुझे मिलने से कोई नहीं रोक सकता है। अगर मुझको मिलने नहीं दिया गया तो वह अदालत का दरवाजा खटखटा सकती है। जानकारी के मुताबिक, वहीं गुरमीत राम रहीम ने भी अपने मिलने वालों की लिस्ट में हनीप्रीत का नाम दिया है।
आज हो सकती है मुलाकात
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दो वकीलों गुरदास और हरीश ने गुरमीत राम रहीम से सुनारिया जेल में मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन को हनीप्रीत की गुरमीत से मुलाकात के लिए आवेदन किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार वह आज बाबा से मिलने के लिए सुनारिया जेल जा सकती है।
पहली बार यहां दिखी थी हनीप्रीत
बता दें कि हनीप्रीत 6 नवंबर को अंबाला जेल से रिहा किया गया था। इसके बाद वह करीब एक सप्ताह बाद पहली बार मंगलवार को सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बाबा शाह मस्ताना बलुचिस्तानी का 128वां जन्मदिवस के कार्यक्रम में शामिल हुईं थी। राम रहीम के जेल जाने के बाद सिरसा में यह सबसे बड़े समारोह का आयोजन रखा गया था। जिसमें वह शामिल हुई थीं।
चेहरे से गायब था नूर, दिख रहीं थी झूर्रिया
बता दें कि जैसे ही हनीप्रीत इस कार्यक्रम में पहुंची तो लोगों की भीड़ उनको देखने के लिए उमड़ पड़ी। किसी ने उनका वीडियो बनाया तो किसी ने उनकी पिक्चर निकाली। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल हो रही हैं। जिसमें देखा गया कि उनके चेहरे पर झूर्रिया दिखाई दे रहीं थी। साथ ही पूरे प्रोग्राम में उनके फेस से नूर गयाब था।
मीडिया से बचती नजर आईं हनीप्रीत
हनीप्रीत काफी देर तक डेरा सच्चा सौदा में हुए सत्संग में बैठी रहीं। उन्होंने काले रंग के सूट पहन रखा था। उनके साथ में विपसना इन्सां भी बैठी हुई थी। लेकिन यहां कई लोग यही चर्चा कर रहे थे कि वह पहले से दुबली हो गईं हैं। जब मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की तो वह इससे बचती नजर आईं।
दो साल से जेल में बंद थी हनीप्रीत
बता दें कि हनीप्रीत अक्टूबर 2017 से अंबाला जेल में बंद थी। पुलिस ने दंगा भड़काने के आरोप में हनीप्रीत को गिरफ्तार किया था। हिंसा के बाद से पुलिस हनीप्रीत को ढूंढ रही थी, लेकिन वह 38 दिनों बाद गिरफ्तार की जा सकी। गुरमीत राम रहीम चौधरी को पंचकूला कोर्ट ने 2017 में साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी ठहराया था। इसके बाद 25 अगस्त को पंचकूला समेत अन्य जगहों में हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी। इसमें कई लोगों की जान भी चली गई थी।