सार
हरियाणा में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक बॉक्सिंग के नेशनल प्लेयर की दर्दनाक तरीके से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया गया।
रोहतक. हरियाणा में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक बॉक्सिंग के नेशनल प्लेयर की दर्दनाक तरीके से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब मृतक कोचिंग जाने के लिए घर से निकला था।
कंधे पर टंगा था कैरी बैग और पास खड़ी थी स्कूटी...
दरअसल, यह खौफनाक वारादात महम में शनिवार दोपहर में हुई। जहां 20 साल के अनिकेत का शव बावड़ी मिला। युवक की लाश मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही मृतक के घरवाले और मौके पर पहुंच गए। लिस मौके पर पहुंची तो शव के कंधे पर कैरी बैग था। पास ही स्कूटी भी खड़ी थी। पुलिस के अलावा एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
पिता बोले-मुझे नहीं पता किसने उसे मारा, बस मेरा बेटा नहीं रहा
अनिकेत के पिता सुनील ने बताया- अनिकेत सुबह कोचिंग के लिए गांव से महम आया था। उन्हें किसी पर शक नहीं है, क्योंकि उनका बच्चा लड़ाई-झगड़े से दूर रहता था। वह इन दिनों हम शहर में एयर फोर्स एग्जाम के लिए कोचिंग ले रहा था और घर से कोचिंग के लिए निकला था। मुझे नहीं पता मेरे बेटे को किसने और क्यों मारा है। बस मुझको इतना पता है कि मेरा बच्चा अब इस दुनिया में नहीं रहा। मेरा अनिकेत स्कूल में नेशनल लेवल का खिलाड़ी रहा है। वह वायु सेना में जाने के लिए कोचिंग ले रहा था।
पुलिस जांच में सामने आ रही कुछ और ही बात
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान बताया कि अनिकेत घर कोचिंग का बोल 9 बजे निकला था। कोचिंग सेंटर में पहुंचने के बाद अभिषेक ने अनिकेत के पास फोन किया था। तब अनिकेत ने उसे गांव के ही हिमांशु के साथ होने की बात कही और उसे भी बावड़ी पर बुलाया। लेकिन अभिषेक ने क्लास होने की बात कह वहां आने से मना कर दिया। अभिषेक ने पुलिस को बताया कि करीब 10 बजे उसने अनिकेत को दोबारा कई बार फोन किए लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। हिमांशु के पास जब उसने फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला। बाद में दोपहर करीब 12 बजे बावड़ी पर घूमने आए एक शख्स ने अनिकेत का शव पड़ा होने की सूचना दी।