सार

हरियाणा पुलिस ने पांच करोड़ रुपये के मोबाइल फोन लूटने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

रेवाड़ी(Haryana). हरियाणा पुलिस ने पांच करोड़ रुपये के मोबाइल फोन लूटने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने अपने साथियों संग मिलकर पहले एक ट्रक चालक का अपहरण किया और फिर उसमें लदा तकरीबन 5 करोड़ कीमत के मोबाइल फोन लूट लिए थे। पुलिस पिछले 6 महीने से इस लुटेरे की तलाश कर रही थी। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। आरोपित को पकड़ने के लिए एसआइटी भी गठित की गई थी, लेकिन वह हाथ नहीं लग रहा था। 

शुक्रवार को पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश के देवास जिले के रहने वाले दीपक ने अपने साथियों के साथ 27 मई 2022 को रेवाड़ी जिले के बावल कस्बे में स्थित डीबीजी टेक्नोलाजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कंटेनर से मोबाइल फोन लूट लिया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी ने पहले ट्रक चालक का अपहरण किया और फिर वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में 28 मई को रेवाड़ी के कसोला थाने में मामला दर्ज किया गया था और दीपक तब से फरार था।

मध्य प्रदेश में भी दर्ज हैं कई मामले 
पुलिस के मुताबिक दीपक मध्य प्रदेश पुलिस का भी वांछित था। उसपर मध्य प्रदेश के अलग-अलग थाने में तीन गंभीर मामले दर्ज थे। वहां पुलिस की सख्ती होने के बाद दीपक ने प्रदेश से बाहर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा था। उसी क्रम उसने रेवाड़ी जिले में 5 करोड़ कीमत के मोबाइल फोन लूटे थे। फ़िलहाल पुलिस दीपक से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करने में लगी हुई है।