सार
रियाणा पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। 4 जिलों में 78 जिला परिषद और 559 पंचायत समितियों की सीटों पर 22 लाख 9 हजार 949 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
हिसार(Haryana). हरियाणा पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। 4 जिलों में 78 जिला परिषद और 559 पंचायत समितियों की सीटों पर 22 लाख 9 हजार 949 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। हिसार, फतेहाबाद, पलवल और फरीदाबाद जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति की सीटों पर मतदान हो रहा है। इससे पहले राज्य में 2 चरणों में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। दोनों चरणों में राज्य निर्वाचन आयोग ने 9-9 जिले शामिल किए थे। आज वोटिंग के बाद इन्हीं जिलों में 25 नवंबर को पंच और सरपंचों के लिए मतदान होगा।
गौरतलब है कि 27 नवंबर को प्रदेश भर की जिला परिषद और पंचायत समितियों की सीटों के परिणाम घोषित होगा। कुल मतदाताओं में 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष और 10 लाख 23 हजार 341 महिला मतदाता शामिल हैं। जिला परिषद की कुल 78 सीटों में फरीदाबाद की 10, फतेहाबाद की 18, हिसार की 30 और पलवल की 20 हैं। इनमें 19 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, इनमें अनुसूचित जाति की महिलाएं भी शामिल हैं।
सेंसटिव मतदान केन्द्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था
अंतिम चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। जिन चार जिलों में मतदान चल रहा है वहां 615 सेंसिटिव और 781 हाइपर सेंसिटिव बूथ हैं। हिसार में 265 संवेदनशील और 360 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। इसी प्रकार पलवल में 211 व 295, फरीदाबाद में 84 व 84 और फतेहाबाद जिले में 55 सेंसिटिव और 42 बूथ हाइपर सेंसिटिव हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाता है। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव है।
इसे भी पढ़ें...
मोरबी पुल हादसाः 140 मौत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, गुजरात हाईकोर्ट से कहा- जांच की निगरानी करें