घूंघट वाली खूंखार बीवी: पति को प्यार से सुलाया, आधी रात को बेड पर बनी साइको किलर
Sonipat News : हरियाणा के सोनीपत में सोने के गहनों का सिंगार किए घूंघट डाले यह महिला इतनी खूंखार निकलेगी किसी ने सोचा नहीं था। रात में जिस पति को प्यार से खाना खिलाकर साथ सुलाया हो और आधी रात को उसे ऐसा क्या हुआ कि पति की हत्या कर दी।

हरियाणा की घूंघट वाली कातिल बीवी
हरियाणा के सोनीपत से जो मामला सामने आया है, उसने पत्नी शब्द को ही कलंकित कर दिया है। जिसने सुख-दुख के जीवन साथी कहे जाने वाले पति की बेरहमी से हत्या कर डाली। हैरानी की बात यह है कि उसने मर्डर करने के लिए पति के प्राइवेट पार्ट पर हमला किया। हत्या के बाद वह लाश को बेड पर छोड़कर फारर हो गई
शॉकिंग मामला सोनीपत में मैरिज पैलेस का
दरअसल, यह शॉकिंग मामला सोनीपत में मैरिज पैलेस का है। जहां केयरटेकर रामकिशन की उसकी पत्नी सरिता ने सोमवार देर हत्या कर दी। महिला ने इतने शातिर तरीके से पति को मौत के घाट उतारा कि उसकी चीखने की आवाज कमरे के बाहर तक किसी को सुनाई तक नहीं दी। महिला ने पहले पति के मुंह पर तकिया रखा और बाद में प्राइवेट पार्ट पर दनादन वार करती रही। कुछ देर बाद वह बेसुध हो गया और उसकी मौत हो गई।
पति को मारकर किया चाय-नाश्ता
पति की हत्या के बाद सरिता कमरे से बाहर आई तो सास ने पूछा रामकिशन क्यों नहीं उठा तो उसने कहा कि वह लेटे हैं उनको नींद आ रही है। इसके बाद उसने बड़े आराम से चाय पी और नाश्ता किया। फिर कुछ काम का बहाना बनाकर दो बच्चों को लेकर घर से निकल गई। जबकि, बड़े बेटे को दादी के पास ही छोड़ गई। काफी देर बाद जब सास ने कमरे में जाकर देखा तो उनका बेटा रामकिशन मर चुका था। इसके बाद हड़कंप मच गया।
मुंह पर तकिया रख प्राइवेट पार्ट पर वार
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से भी जुडा हो सकता है। घटना वा सरिता ने पति से 3 हजार रुपए मांगे थे, लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया तो दोनों के बीच झगड़ा हुआ। हालांकि, बाद में दोनों ने साथ ही खाना आया और एक साथ सो गए। लेकिन आधी रात के बाद सरिता ने नींद में ही पति के मुंह पर तकिया रख प्राइवेट पार्ट पर वार मौत के घाट उतार दिया।
मर्डर के पति के पीछ हो सकती है ये वजह
सोनीपत पुलिस का कहना है कि सरिता के साथ कोई और भी हो सकता है जिसने इस मर्डर में उसकी मदद की होगी। हो सकता है उसका कोई प्रेमी हो, जो खिड़की से कूदकर भाग गया होगा। क्योंकि रामकिशन को पत्नी के चरित्र पर भी शक करता था। वहीं उसकी बीवी सरिता उससे उम्र में करीब 10 साल छोटी भी थी।

