- Home
- States
- Delhi
- खून से सनी गली और अधूरी कहानी: 18 साल के युवक की हत्या-चाकूबाजी की असली वजह तलाश रही दिल्ली पुलिस
खून से सनी गली और अधूरी कहानी: 18 साल के युवक की हत्या-चाकूबाजी की असली वजह तलाश रही दिल्ली पुलिस
Delhi Crime Mystery: वेलकम इलाके की गली में अचानक चाकू क्यों चला? क्या मामूली झगड़ा बना 18 साल के अरमान की मौत की वजह, या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश थी? CCTV फुटेज में क्या छिपा है कातिल का सुराग? पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी।

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में सोमवार देर रात हुए झगड़े के बाद चाकू चल गया। इस वारदात में 18 साल के एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में डर और सनसनी का माहौल है। पुलिस अब इस सवाल का जवाब तलाश रही है कि आखिर यह झगड़ा किस बात पर हुआ और चाकू क्यों चला?
देर रात क्या हुआ वेलकम की गली में?
पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात उन्हें PCR कॉल मिली थी। कॉल में बताया गया कि वेलकम इलाके में दो युवक चाकू लगने से घायल पड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां दोनों युवक खून से लथपथ हालत में मिले। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
कौन था मृतक और घायल युवक?
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 18 वर्षीय अरमान को मृत घोषित कर दिया। अरमान वेलकम इलाके का ही रहने वाला था। वहीं, दूसरा युवक अल्ताफ अली गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल अल्ताफ की हालत स्थिर है।
क्या सिर्फ झगड़ा ही बना मौत की वजह?
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि पहले दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी हो गई। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि झगड़ा किस वजह से शुरू हुआ और चाकू किसने चलाया।
क्या आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे को जानते थे?
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी और पीड़ित पहले से एक-दूसरे को जानते थे या नहीं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उनके बीच पहले से कोई पुरानी रंजिश या दुश्मनी थी या फिर मामला अचानक बिगड़ा। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वारदात से पहले और बाद में वहां कौन-कौन मौजूद था और संदिग्धों की गतिविधियां क्या थीं।
फोरेंसिक टीम को क्यों बुलाया गया?
घटनास्थल पर क्राइम टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया। टीम ने मौके से खून के नमूने और अन्य अहम सबूत जुटाए हैं। वेलकम पुलिस स्टेशन में BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बना दी हैं। गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं और हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठा दिया जाएगा।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

