दिल्ली ब्लास्ट मामले में यासिर डार को 16 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 10 नवंबर के इस हमले में 15 लोग मारे गए थे। NIA ने आत्मघाती हमलावर की पहचान उमर उन नबी के रूप में की है, जिसकी जांच जारी है।

नई दिल्ली: पटियाला हाउस की स्पेशल NIA कोर्ट ने सोमवार को यासिर अहमद डार को 16 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। NIA की हिरासत खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था। उसे पिछले महीने NIA ने गिरफ्तार किया था। आरोपी को भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। एजेंसी के वकील की दलीलें सुनने के बाद, प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज (स्पेशल NIA जज) अंजू बजाज चंदाना ने डार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट ने बंद कमरे में सुनवाई की। 

10 नवंबर को शाम करीब 7 बजे एक चलती हुई हुंडई i20 कार में हुए दिल्ली ब्लास्ट में कुल 15 लोग मारे गए थे और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस कार को कथित आत्मघाती हमलावर, उमर उन नबी चला रहा था। NIA ने फोरेंसिक जांच से गाड़ी में IED ले जाने वाले मृतक ड्राइवर की पहचान उमर उन नबी के रूप में की है, जो पुलवामा जिले का रहने वाला था और फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर था।

एजेंसी ने नबी की एक और गाड़ी भी जब्त की है। गाड़ी की जांच सबूतों के लिए की जा रही है। इस मामले में NIA ने अब तक 73 गवाहों से पूछताछ की है, जिसमें राजधानी को दहलाने वाले ब्लास्ट में घायल हुए लोग भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस, जम्मू और कश्मीर पुलिस, हरियाणा पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और कई दूसरी एजेंसियों के साथ मिलकर NIA कई राज्यों में अपनी जांच जारी रखे हुए है।