सार

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में बाब्राहम इंस्टीट्यूट  (Babraham Institute at University of Cambridge) की टीम पुरानी कोशिकाओं को जवान बनाने पर काम कर रही है, इसमें कुछ हद तक टीम कामयाब हुई है। यदि ये रिसर्च 100 फीसदी रिजल्ट देती है तो ये इस सदी की सबसे बड़ी खोज हो सकती है। 

हेल्थ डेस्क : ब्रिटेन के वैज्ञानिकों (researchers) ने मानव त्वचा की कोशिकाओं ( skin cells) को 30 साल तक 'टाइम जंप' करने की एक method विकसित की है, ये कोशिकाओं की उम्र बढ़ने के टाइम को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य को डिस्टर्ब किए बिना वापस कर देती है। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में बाब्राहम इंस्टीट्यूट  (Babraham Institute at University of Cambridge) की टीम पुरानी कोशिकाओं को जवान बनाने पर काम कर रही है, इसमें कुछ हद तक टीम कामयाब हुई है। हालांकि, ई लाइफ पत्रिका में प्रकाशित रिजल्ट (published in the journal eLife), एकदम शुरुआती हैं, यदि ये रिसर्च 100 फीसदी रिजल्ट देती है तो ये इस सदी की सबसे बड़ी खोज हो सकती है। 

सदियों से चल रही खोज
सदियों से मानव हमेशा जवान बने रहने के लिए तरह-तरह की तरकीब आजमाता आया है। इसमें औषधि के लेपन से लेकर विभिन्न जीवों के रक्त से स्नान करना तक शामिल है। भारत में ऋषियों-मुनियों के पास चिरंजीवी रहने का ज्ञान था, लेकिन मौजूदा समय में विज्ञान अब तक ऐसी कोई खोज नहीं कर पाया है। हालांकि एक टीम जिसमें भारतीय मूल के वैज्ञानिक शामिल हैं, ऐसी एक रिसर्च में कुछ हद तक सफल हुए हैं।  

कोशिकाओं की रियल टाइम पहचान को बदलना संभव
नई विधि, जिसे  'maturation phase transient reprogramming' कहा गया है, इसमें कोशिकाओं को यमनाका फैक्टर्स के जरिए 13 दिनों के लिए एक्सपोज किया जा सकता है। इस बिंदु पर, उम्र से संबंधित बदलाव हटा दिए जाते हैं, इससे कोशिकाएं अपनी रियल टाइम आइंडेटिंटी को खो देती हैं। इस तरह मानव कोशिकाओं को फिर से जवान बनाने की दिशा में रिसर्च जारी है, इसमें शुरुआती सफलता वैज्ञानिकों को मिली है। वहीं जीनोम एनालिसिस से पता चला कि कोशिकाओं ने त्वचा कोशिकाओं (फाइब्रोब्लास्ट्स) की विशेषता वाले मार्करों को फिर से हासिल कर लिया था, और इसकी कंफर्मेसन reprogrammed cells में कोलेजन प्रोडक्शन (collagen production) को देखकर की गई थी।

कोशिकाओं की जवानी लौटाना संभव
इंस्टीट्यूट में पोस्टडॉक डॉ दिलजीत गिल (Dr Diljeet Gill, a postdoc at the Institute) ने कहा, "हमारे रिजल्ट सेल रीप्रोग्रामिंग की हमारी समझ में एक बड़े कदम की तरफ बढ़ें हैं। हमने साबित कर दिया है कि कोशिकाओं को उनके कार्य को खोए बिना फिर से जीवंत किया जा सकता है और यह कायाकल्प (rejuvenation) पुरानी कोशिकाओं को कुछ कार्य बहाल करने के लिए दिखता है।"

ये भी पढ़ें-
अब चुटकियों में साफ करें हरी धनिया, 147 मिलियन से ज्यादा लोगों को पसंद आया यह आसान तरीका
गेहूं नहीं गर्मी में खाएंगे इन 5 आटे की रोटी तो शरीर को मिलेगी ठंडक और तेजी से घटेगा वजन