सार
केरल के कई इलाकों में बर्ड फ्लू (Bird flu) के मामले सामने आए हैं, वहां मुर्गियों और दूसरे पक्षियों को मारने के लिए टीमों को तैनात किया गया है।
हेल्थ डेस्क : कोरोना वायरल के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से अभी छुटकारा भी नहीं मिला है कि बर्ड फ्लू (H5N1) ने देश में खतरे की घंटी बजा दी है। हाल ही में केरल के कोट्टायम जिले के वेचुर, अयमानम और कल्लारा पंचायतों में बर्ड फ्लू के तीन मामले सामने आए हैं। यहां पिछले कुछ हफ्तों में बतख और अन्य पालतू पक्षी मर रहे हैं। इसके बाद से कई राज्य अलर्ट हो गए हैं। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार, अगर बर्ड फ्लू के और मामले मिलते है तो 28,000 से 35,000 पक्षियों को मारा जाएगा। बता दें कि पिछले साल भी कोरोना की दहशत के बीच बर्ड फ्लू का खतरा मंडराया था।
केरल में मिले बर्ड फ्लू के मामले
पिछले कुछ दिनों में भारत के केरल बर्ड फ्लू (एवियन इंफ्लूएंजा) के मामले सामने आए है। जिसके चलते बुधवार से मुर्गियों और दूसरे पक्षियों को मारने का काम बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया गया है, क्योंकि इस वायरस का संक्रमण दूसरे पक्षियों में न फैले। इससे पहले अलप्पुझा में बड़े पैमाने पर मुर्गियों के मरने के बाद इस बात की आशंका जताई गई थी कि कहीं इनकी मौत बर्ड से तो नहीं हुई है।
क्या है बर्ड फ्लू वायरस?
बर्ड फ्लू को मेडिकल की भाषा में एवियन इन्फ्लूएंजा कहा जाता है, जो पक्षियों से एक दूसरे में फैलने वाले वाला खतरनाक वायरस होता है। इसके कई सारे स्ट्रेन होते हैं लेकिन सबसे खतरनाक स्ट्रेन H5N1 होता है। प्रवासी पक्षियों के जरिए यह वायरस का एक देश से दूसरे देश में फैलता है। कहा जा रहा है, कि केरल में विदेशी पक्षियों के चलते ही ये वायरल फैल रहा है। इसमें पक्षियों के मल, नाक के स्राव, मुंह की लार या आंखों से निकलने वाली पानी के जरिए भी संक्रमण फैलता है। इतना ही नहीं बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षी को अगर ढंग से पकाया गया है तो उसे खाने से संक्रमण फैलता है।
क्या इंसानों के लिए खतरनाक है बर्ड फ्लू
अभी तक बर्ड फ्लू का पक्षियों से इंसानों में ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। हालांकि, बर्ड फ्लू इतना खतरनाक है की इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने कहा था कि, अगर इंसान इसकी चपेट में आए, तो 60 प्रतिशत संक्रमित जीवित नहीं बचेंगे।
बर्ड फ्लू के लक्षण
बर्ड फ्लू के लक्षण में मुख्यत: कफ रहना, नाक बहना, सिर दर्द, गले में सूजन, मांसपेशियों में दर्द, दस्त होना, हर वक्त उल्टी सा महसूस होना, पेट के निचले हिस्से में दर्द, सांस लेने में समस्या, आंख आना आदि शामिल है। ऐसी किसी भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
ये भी पढ़ें- Omicron Variant: 77 देशों तक फैला कोरोना का नया वैरिएंट; बूस्टर कितना असरकारक; इस पर भी अभी संशय