सार
Symptoms of breast cancer: महिलाओं में स्तन कैंसर होना आजकल बहुत आम हो गया है। लेकिन इसके कारण क्या है और इसके शुरुआती लक्षण क्या है आइए हम आपको बताते हैं।
हेल्थ डेस्क : हाल ही में कैंसर के ट्रायल में ऐसी दवा का निर्माण किया गया है जिससे कैंसर की गांठ को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है। लेकिन पूरी दुनिया में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) भी ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) का शिकार हो गई और महिलाओं में आए दिन स्तन कैंसर का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इसके कारण क्या है और इसके शुरुआती लक्षण क्या है? तो चलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण (breast cancer symptoms) क्या होते है, जिसे आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए...
क्या होता है ब्रेस्ट कैंसर
ब्रेस्ट कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो स्तन में शुरू होता है। ये ज्यादातर महिलाओं में पाया जाता है, लेकिन कुछ केस में ये पुरुषों में भी पाया गया है। यह एक या दोनों स्तनों में हो सकता है। ये तब होता है, जब कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर होने लगती हैं। ब्रेस्ट कैंसर में गांठ के अलावा कुछ अतिरिक्त लक्षण भी दिखाई देते है। आइए आपको बताते है, इसके बारे में-
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
1. ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण में छाती की त्वचा में बदलाव देखे जा सकते हैं। ऐसे स्तनों में सूजन रहना, शरीर के अन्य अंगों की अपेक्षा स्तनों का रंग फीका पड़ना, ब्रेस्ट की स्किन का ड्राई होना और पपड़ी निकलना शामिल है।
2. ब्रेस्ट कैंसर के अन्य लक्षण की अगर बात की जाए तो इसमें निप्पल से डिस्चार्ज होने लगता है, जो कि पीले, हरे या लाल रंग का होता है। यदि आपके निप्पल से भी डिस्चार्ज हो रहा है, तो तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लें, क्योंकि निप्पल से डिस्चार्ज होना कैंसर का कारण बन सकता है।
3. कई ब्रेस्ट कैंसर ऐसे होते हैं जिनमें दर्द का एहसास नहीं होता, लेकिन कभी-कभी ब्रेस्ट और निप्पल के आसपास दर्द का अनुभव होने लगता है। ऐसे में ब्रेस्ट के आसपास किसी भी प्रकार के दर्द को नजरअंदाज नहीं करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
4. अगर आपके ब्रेस्ट के आसपास लाल, नीले या बैंगनी कलर के चोटनुमा निशान नजर आने लगे है। साथ ही स्तनों में सूजन नजर आए, तो आप अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
5. ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण में इस चीज पर भी ध्यान रखें कि अगर आपके एक ब्रेस्ट का साइज दूसरे ब्रेस्ट की तुलना में बड़ा या छोटा है तो यह ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है।
6. कोशिकाओं के बढ़ने के कारण निपल्स अंदर की ओर उल्टे हो जाते हैं। ऐसा अक्सर ओवुलेशन के दौरान और कभी-कभी पीरियड्स के दौरान भी होता है। लेकिन इसके अलावा भी अगर आपके निपल्स अंदर की ओर उल्टे हो जाते हैं तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- ये 4 आदतें महिलाओं में बढ़ाती है बांझपन की समस्या, आज ही बना लें इनसे दूरी