सार
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज कतर में हो चुका है। जिसमें रोजाना धमाकेदार मैच हो रहे हैं। इस बीच हम आपको बताते हैं फुटबॉलर्स से जुड़ी एक खास चीज और इसके पीछे की वजह।
हेल्थ डेस्क : इस समय पूरी दुनिया में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का क्रेज देखा जा रहा है। इस शानदार टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें लगभग 831 खिलाड़ी शामिल हैं। आपने अक्सर फुटबॉलर, क्रिकेटर या अन्य खेलों के मैदान पर खिलाड़ियों को देखा होगा कि वह बार-बार मैदान पर थूकते हैं। हालांकि, कई खेलों में मैदान पर थूकने पर प्रतिबंध भी लगा है। लेकिन अक्सर फुटबॉल के मैदान पर देखा जाता है कि खिलाड़ी बार-बार थूकते रहते हैं, लेकिन वो ऐसा क्यों करते हैं (why footballer spit on the ground) इसके पीछे की वजह क्या है आइए हम आपको बताते हैं...
मैदान पर क्यों बार-बार थूकते हैं खिलाड़ी
डॉक्टरों का मानना है कि फुटबॉल जैसी शारीरिक गतिविधि करने के दौरान मुंह में लार मोटी हो जाती है, जिससे खिलाड़ी थूक देना बेहतर समझते हैं। यह एक प्रकार का म्यूकस होता है, जिसे MUC5B कहा जाता है, जो आपकी लार को गाढ़ा बनाता है। अक्सर फुटबॉलर, क्रिकेटर और रग्बी के खिलाड़ी मैदान पर बार बार थूकते है, जबकि टेनिस और बास्केटबॉल में खिलाड़ियों को ऐसा करने की अनुमति नहीं होती है।
डिहाइड्रेशन हो सकती है वजह
मैदान पर बार-बार थूकने के एक अन्य कारण पर नजर डालें तो यह डिहाइड्रेशन के कारण भी हो सकता है। खेल के दौरान अत्यधिक गतिविधि करने से खिलाड़ियों को पसीना आता है और शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इस समय खिलाड़ियों को मुंह से सांस लेनी पड़ती है। इससे लार गाढ़ी हो जाती है और उन्हें इसे निगलने में दिक्कत होती है और आमतौर पर वह इसे थूक देते हैं।
ड्रिंक से कुल्ला करके क्यों करते है स्पिट
मैदान पर ब्रेक के दौरान अक्सर खिलाड़ी कोई ड्रिंक पीकर इसे भी थूक देते हैं। इसे कार्ब रिंसिंग कहा जाता है। इस दौरान खिलाड़ी पानी पीने की वजह इसे पूरे मुंह में घुमा कर इसका कुल्ला कर देते हैं। 2017 में यूरोपियन जनरल ऑफ स्पोर्ट साइंस में प्रकाशित हुई एक रिसर्च के मुताबिक कार्ब रिंसिंग की वजह से खिलाड़ियों के प्रदर्शन बेहतर होता है और ऐसा करने के बाद वो अधिक सतर्क हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें FIFA World Cup 2022: सउदी अरब ने थामा अर्जेंटीना का विजय रथ, 36 जीत के बाद कतर में मिली गजब की हार
फीफा वर्ल्ड कप के बीच क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बड़ा फैसला, तुरंत छोड़ा अपना क्लब