सार

मशरूम खाने में जितने टेस्टी होते हैं। उतने ही इसके कई फायदे भी होते हैं। जिसके सेवन से कई सारी बीमारियां भी दूर हो जाएगी। जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे।

नई दिल्ली। मशरूम चाहे स्टार्टर में हो या फिर सब्जी में खाने में काफी टेस्टी लगता है। लेकिन ये उतना ही सेहत के लिए फायदेमंद होता है। क्योंकि इसमें ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बीमारियों के खतरे से बचाने में काफी कारगर होते हैं। इसमें  कैलोरी और फैट की मात्रा कम होती है जो आपके वजन को बढ़ने से रोकने और वजन घटाने में मदद कर सकता है। ये विटामिन-बी, डी, पोटेशियम, कॉपर, आयरन और सेलेनियम से भरपूर होता है। आइए जानते हैं मशरूम को डाइट में शामिल करने से कौन सी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। 

मशरूम को बनाएं डाइट का हिस्सा, कोसो दूर रहेंगी ये बीमारियां 

दुरुस्त रहता है हाजमा 

पेट में दर्द, गैस और कब्ज की समस्या काफी आम है। मशरूम में कार्बोहाइड्रेट के गुण पाए जाते हैं जो इन दिक्कतों को दूर रखने में मदद कर सकते हैं। 

हार्ट को रखे हेल्दी 

मशरूम में हाई न्यूट्रिएंट्स के गुण पाए जाते हैं। साथ ही ये कोलेस्ट्रॉल को कम कर मेटाबॉलिज्म में सुधार करता है जिससे हार्ट हेल्दी रहता है। 

कंट्रोल में रहता है शुगर लेवल 

शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए मशरूम का सेवन किया जा सकता है। इसमें कार्बोहाइड्रेट के गुण पाए जाते हैं जो शुगर लेवल को मेंटेन रखने में सहायक होते हैं। 

दूर होती है हीमोग्लोबिन की कमी 

मशरूम में फोलिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यही वजह है कि ये खून में हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। 

मजबूत रहेंगी इम्यूनिटी

एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर मशरूम मौसमी संक्रमण से बचाने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद करता है। 

ये भी पढ़ें- 

Verghese Kurien birth anniversary: 55 साल की है अमूल बटर की क्यूट गर्ल, इन फनी एड्स से कंपनी ने किया इम्प्रेस

Healthy Recipe: इस तरह बनाएं गर्मा-गर्म अंकुरित मूंग दाल की टिक्की, जानें इसके फायदे