सार

आज तक आपने काजू का सेवन तो बहुत किया होगा। सब्जी की ग्रेवी से लेकर इसकी बर्फी तक खूब बनाई होगी। लेकिन आज हम आपको बताते हैं काजू के तेल के फायदे और इसे इस्तेमाल करने का तरीका।

हेल्थ डेस्क : काजू का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में काजू कतली का ख्याल आया होगा या फिर सोच रहे होंगे कि शाम के नाश्ते में रोस्टेड काजू ही मिल जाए। बच्चे से लेकर बड़े तक को काजू बहुत पसंद होता है, क्योंकि अन्य ड्राई फ्रूट की तुलना में इसका स्वाद थोड़ा सा मीठा होता है और यह खाने में भी बहुत मजेदार होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि काजू से ज्यादा फायदेमंद इसका तेल होता है। जिसका इस्तेमाल आप चेहरे से लेकर अपनी हड्डियों को मजबूत करने के लिए भी कर सकते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं काजू के तेल के फायदे...

हड्डियों के लिए फायदेमंद
मार्केट में कई तरह के काजू के तेल मिलते हैं। आप कोई भी ऑर्गेनिक काजू के तेल से नियमित अपनी हड्डियों की मसाज करें। इससे जोड़ों के दर्द, अर्थराइटिस की समस्या से निजात पाई जा सकती है।

स्किन को रखें जवां
काजू विटामिन और एंटी एजिंग गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में काजू के तेल की मालिश अगर आप रोज रात को अपने चेहरे पर करें और सुबह से पानी से धो लें, तो आपके चेहरे की रंगत तो निखरती है। साथ ही साइंस ऑफ एजिंग भी कम होती है।

बालों को मजबूती दें
काजू का तेल विटामिन ई और असंतृप्त वसा वाला होता है। इसमें लिनोलिक एसिड और ओलिक एसिड जैसे एसिड भी पाए जाते हैं, जो हमारे बालों के लिए वरदान होते हैं। हफ्ते में एक या दो बार काजू के तेल से सिर की मालिश करने से बाल तेजी से बढ़ते हैं और बालों में शाइन आने के साथ ही ये मजबूत भी होते है।

कैंसर जैसी घातक बीमारी को रोकने में मदद करें
विटामिन ई इसे भरपूर होने के कारण काजू के तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं। यह कैंसर और अन्य घातक बीमारियों को रोकने में मदद करते हैं। ऐसे में काजू के तेल का इस्तेमाल आप अपने खाने में भी कर सकते हैं। लेकिन इसे पकाए नहीं। इससे सलाद के ऊपर ड्रेसिंग की जा सकती है।

और पढ़ें: सर्दियों में हर बीमारी का रामबाण इलाज है यह राब, बच्चे से लेकर बड़े तक करें इसका सेवन

दूसरे 'भगवान'ने किया चमत्कार, 100 प्रतिशत ब्लॉक हार्ट को ऐसे किया ठीक, शख्स को मिला नया जीवन