हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग की सुपरहिट फिल्म जॉस में काम कर चुकीं 91 साल की एक्ट्रेस ली फिएरो का कोरोना वायरस की जटिलताओं के चलते निधन हो गया है। ली फिएरो के अलावा हॉलीवुड एक्टर जे बेनेडिक्ट ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। 

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से दहशद फैली हुई है। इस वायरस की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है। आमजन की तरह ही सेलिब्रिटीज भी कोरोना वायरस का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच एक बुरी खबर आई है कि दो हॉलीवुड स्टार कोरोना का शिकार हो गए और दोनों की ही मौत हो गई हैं। 


ली और जे का निधन
बता दें कि हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग की सुपरहिट फिल्म जॉस में काम कर चुकीं 91 साल की एक्ट्रेस ली फिएरो का कोरोना वायरस की जटिलताओं के चलते निधन हो गया है। बता दें कि ली फिएरो ने फिल्मों के अलावा आइलैंड थियेटर वर्कशॉप में 25 साल बतौर डायरेक्टर और मेंटोर काम किया है। बता दें कि फिएरो के पांच बच्चे हैं और सात पोते-पोतियां भी हैं।

Scroll to load tweet…


मशहूर एक्टर थे जे
ली फिएरो के अलावा हॉलीवुड एक्टर जे बेनेडिक्ट ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। 68 साल के जे ने कई फिल्मों में काम किया था। जे की हिट सुपरहिट लिस्ट में 1986 में आई 'एलियन्स' और 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'द डार्क नाइट राइजिस' शामिल है। फिल्मों के अलावा जे टीवी की दुनिया में भी काम कर चुके थे।

Scroll to load tweet…