सार
Emmy Awards 2022 का आयोजन इस साल भी अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में हुआ। इवेंट में बड़ी संख्या में हॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स शामिल हुए। इस मौके पर कई डिफरेंट कैटेगिरी में अवॉर्डस बांटे गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 74वें एमी अवॉर्ड्स 2022 (Emmy Awards 2022) का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में किया गया। इवेंट का सीधा प्रसारण अमेरिका के एनबीसी और पीकॉक टीवी पर किया गया, वहीं भारत में इसे आज यानी 13 सितंबर को सुबह साढ़े 5.30 बजे से लायंसगेट प्ले पर लाइव देखा गया। एमी अवॉर्ड में टीवी शोज, स्टार्स और टेक्निशियिन्स को पुरस्कार दिए जाते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एचबीओ के सक्सेशन शो को बेस्ट ड्रामा सहित सबसे ज्यादा 25 नॉमिनेशंस मिले हैं, वहीं नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुए शोज स्ट्रेंजर थिंग्स, स्क्विड गेम और ओजार्क भी नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल थे। अवॉर्ड्स लिस्ट भी सामने आ गई और आपको बता दें कि स्क्विड गेम के लिए ली जंग जे को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं, जेंडया को यूफोरिया ड्रामा सीरीज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
एमी अवॉर्ड विनर लिस्ट
- बेस्ट कॉमेडी सीरीज- टेड लासो
- आउटस्टेंडिंग लीड एक्टर ड्रामा सीरीज- ली जंग जे
- आउटस्टेंडिंग लीड एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- जेंडया
- आउटस्टेंडिंग ड्रामा सीरीज-सेक्सेशन
- आउटस्टेंडिंग लीड एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- जीन स्मार्ट हैक्स
- आउटस्टेंडिंग लीड एक्टर कॉमेडी सीरीज- जेसन सुदेकिस
- आउटस्टेंडिंग कॉमेडी सीरीज- टेड लास्सो
- सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज- ब्रेट गोल्डस्टीन
- सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- शेरिल ली राल्फ
- गेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज- कोलमेन डोमिंगो
- गेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- ली यू मी
- सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज- मैथ्यू मैकफैडन
- सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- जूलिया गार्नर
- टेलीविजन मूवी- चिप एन डेल: रेस्क्यू रेंजर्स
- गेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज-नेथन लेन
- गेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज-लॉरी मेटकाफ
एमी अवॉर्ड के रेड कारपेट पर सितारों का जलवा
एमी अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे सेलेब्स का इवेंट के रेड कारपेट पर जलवा देखने को मिला। स्टार्स एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में नजर आए। इस दौरान कुछ एक्ट्रेसेस बेहद बोल्ड और सेक्सी ड्रेस में भी नजर आई। अवॉर्ड फंक्शन में अमेरिकी सिंगर लिजो के वॉच ने एमी अवॉर्ड जीता। इस अवॉर्ड को लेते वक्त वे काफी इमोशनल हो गईं और रोने लगी। इस दौरान उन्होंने कहा- जब मैं एक छोटी थी तो खुद को बस मीडिया में देखना चाहती थी।
- एमी अवॉर्ड्स नाइट के मेमोरियल सेक्शन में इंडस्ट्री से जुड़े उन लोगों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्हें पिछले एक साल दुनिया को अलविदा कहा। इस मौके पर ऐनी हेचे, पॉल सोरविनो, बेट्टी व्हाइट, बॉब सागेट, जेम्स कैन, डेविड वॉटनर, सिडनी पोइटियर, पीट स्कोलैप, जॉन बोमन, जैक नाइट, योको शिमाडा, बर्ट मेटकाफ, जे सैंडरिक, ड्वेन हिकमैन, टोनी डॉव, रोजर को श्रद्धांजलिदी गई।
ये भी पढ़ें
Brahmastra ने बॉलीवुड का बंटाधार होने से बचाया, अब दांव पर अक्षय-ऋतिक-सैफ, खेलना होगा मास्टर स्ट्रोक
SEX है अनिल कपूर के जवां दिखने का राज, Koffee With Karan में हुआ खुलासा, सुनते ही उछल पड़े ये दोनों
KGF 2 को पछाड़ने में निकला Brahmastra का दम, ऋतिक-सलमान से भी दौड़ में आगे नहीं निकले रणबीर कपूर
SEXY बोल्ड और KISS सीन्स दिए फिर भी TV की ये 8 एक्ट्रेस बॉलीवुड में FLOP, 2 हुईं रातोंरात गायब