सार
जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म अवतार का दूसरा पार्ट अवरात 2 रिलीज के लिए तैयार है। आपको बता दें कि 8 पार रिलीज के लिए पोस्टपोन होने के बाद अब ये फिल्म 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। फिल्म 1900 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया है
मुंबई. लंबे समय के बाद जेम्स कैमरून (James Cameron) के निर्देशन में बनी फिल्म अवतार का दूसरा पार्ट अवरात 2 (Avatar 2) 2022 में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मोस्ट अवेटेड सीरीज के दूसरे पार्ट को पूरी तरह अंडरवॉटर शूट किया गया है। एनिमेशन, बीएफएक्स और धमाकेदार एक्शन से भरी फिल्म को 250 मिलियन डॉलर यानी 1900 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया है, जिसके साथ ये अब तक की सबसे महंगी फ्रैंचाइजी बन चुकी है। आपको बता दें कि 8 पार रिलीज के लिए पोस्टपोन होने के बाद अब ये फिल्म 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। वहीं इसके 5 पार्ट के भी रिलीज डेट रिवील की गई है। अवतार-3 20 दिसंबर 2024, अवतार-4 18 दिसम्बर 2026 और अवतार-5 22 दिसम्बर 2028 में रिलीज होने वाली है। इन फिल्मों की रिलीज से पहले इनके टाइटल में भी बदलाव किया जाएगा। हाल ही में जेम्स कैमरून ने फिल्म की कुछ बिहाइंड द सीन फोटोज शेयर की थी।
किया था सीक्वल बनाने का फैसला
2009 में रिलीज हुई अवतार से पहले ही डायरेक्टर ने घोषणा की थी कि अगर पहली फिल्म सफल रही तो वे इसका सीक्वल बनाएंगे। खबरों की मानें तो अवतार के रिकॉर्डतोड़ कमाई की और 2010 में दो सीक्वल की घोषणा की गई। अवतार 2 को 2014 में रिलीज किया जाने वाला था, हालांकि इसके प्री-प्रोडक्शन के चलते इसे 8 साल बाद 2022 में रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि इसके पांचों पार्ट बनाने में करीब 11,200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बता दें कि अवतार 2 में पहले पार्ट की तरह केट विंसलेट, सैम वर्थिंगटन, जोई सल्दाना, स्टीफन लांग, विन डीजल, एडी फाल्को, क्लिफ कर्टिस लीजड रोल प्ले करते नजर आएंगे।
- आपको बता दें कि 1800 करोड़ के बजट में तैयार हुई अवतार ने 20 हजार 368 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। इस फिल्म से पहले ये रिकॉर्ड एवेंजर्स एंडगेम के पास था जिसने 20 हजार 332 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो अब 1900 करोड़ रुपए के बजट में तैयार हुई अवतार 2 से इसका भी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है।
- रिपोर्ट्स की मानें तो अवतार के अपकमिंग 4 सीक्वल के हर पार्ट के लिए 1900 करोड़ का बजट तय किया गया है। इस तरह फिल्म के 5 सीक्वल वाली इस फ्रैंचाइजी का कुल बजट 11,300 करोड़ होगा। ये दुनिया की सबसे बड़े बजट की फ्रेंचाइजी बन चुकी है।
Urfi Javed ने ब्लू ब्रा के ऊपर पहनी ऐसी ड्रेस, फैंस ने कहा- उर्फी ने अब मच्छरदानी भी पहन लिया
17 साल पहले इस वजह से चली गई थी Salman Khan के इस को-एक्टर की जान, जानें अब कौन-कौन हैं फैमिली में