सार
ब्रिटिश सिंगर जेन मलिक (Zayn malik) की बहन वालिहा (Waliyha) की शादी हाल ही में वेस्ट यॉर्कशायर के ब्रेडफोर्ड में हुई। हालांकि इस शादी में उस वक्त खलल पड़ गई, जब कोरोना के चलते निर्धारित संख्या से ज्यादा मेहमान बुलाए जाने पर वहां पुलिस आ धमकी। पुलिस ने न सिर्फ शादी के फंक्शन रुकवा दिए बल्कि कोविड गाइडलाइन का पालन न करने पर वहां मौजूद मेहमानों से जुर्माना भी वसूला।
मुंबई। ब्रिटिश सिंगर जेन मलिक (Zayn malik) की बहन वालिहा (Waliyha) की शादी हाल ही में वेस्ट यॉर्कशायर के ब्रेडफोर्ड में हुई। हालांकि इस शादी में उस वक्त खलल पड़ गई, जब कोरोना के चलते निर्धारित संख्या से ज्यादा मेहमान बुलाए जाने पर वहां पुलिस आ धमकी। पुलिस ने न सिर्फ शादी के फंक्शन रुकवा दिए बल्कि कोविड गाइडलाइन का पालन न करने पर वहां मौजूद मेहमानों से जुर्माना भी वसूला। बता दें कि कोरोना के चलते शादी में सिर्फ 15 मेहमानों को ही बुलाने की इजाजत दी गई थी, जबकि वहां 40 मेहमान पहुंच गए थे।
वालिहा की शादी ब्रेडफोर्ड में जेन मलिक की छोटी बहन साफा के घर हुई। यह शहर कोरोना संक्रमण के दौर में बनाए गए टियर 3 सिटीज में शामिल है और यहां केवल 15 लोगों को ही शादी में शामिल होने की परमिशन दी गई है। 15 से ज्यादा लोग पहुंचने की वजह से यहां आए मेहमानों को जुर्माना भरना पड़ा। दरअसल, वालिहा की शादी में भीड़ देखकर पड़ोसियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी।
बता दें कि वालिहा ने जुनैद खान से शादी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुनैद को 2017 में 5 साल की जेल हो चुकी है। ये सजा उन्हें कार जैकिंग के चलते भुगतनी पड़ी थी। वालिहा के पिता साफा के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर ही रहते हैं, लेकिन वे शादी में नहीं पहुंचे, क्योंकि वे जुनैद के क्रिमिनल बैकग्राउंड के चलते उसे पसंद नहीं करते हैं। वहीं सिंगर जेन भी वर्क कमिटमेंट्स के चलते शादी में नहीं शामिल हो सके।