सार
हॉलीवुड की टीवी एक्ट्रेस निकोल रिची (Nicole Richie) ने हाल ही में अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर एक्ट्रेस जब बर्थडे केक काट रही थी तभी एक हादसा हो गया और एक्ट्रेस के बालों ने आग पकड़ ली। दरअसल, निकोल रिची बर्थडे पार्टी में केक पर लगी कैंडल बुझा रही थीं। इसी दौरान उनके खुले बालों ने आग पकड़ ली।
मुंबई। हॉलीवुड की टीवी एक्ट्रेस निकोल रिची (Nicole Richie) ने हाल ही में अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर एक्ट्रेस जब बर्थडे केक काट रही थी तभी एक हादसा हो गया और एक्ट्रेस के बालों ने आग पकड़ ली। दरअसल, निकोल रिची बर्थडे पार्टी में केक पर लगी कैंडल बुझा रही थीं। इसी दौरान उनके खुले बालों ने आग पकड़ ली। ये देख एक्ट्रेस जोर से चिल्लाई और आग बुझाने की कोशिश की। बाद में वहां मौजूद लोगों की मदद से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
अपने साथ हुए इस हादसे का वीडियो निकोल रिची ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- 40वें साल ने तो आग लगा दी। निकोल रिची के फ्रेंड्स ने भी उनकी इस पोस्ट पर कमेंट्स किए हैं। कोई उनकी इस पोस्ट पर हंसी वाला इमोजी बना रहा है तो कोई उन्हें फायर इमोजी बनाकर मजे ले रहा है। सोशल मीडिया पर निकोल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
निकोल के फैंस के साथ ही उनके पति जोएल मैडेन ने भी कमेंट करते हुए लिखा- ये हॉट है। एंटोनी पोरोस्की ने लिखा- हंसते हुए अच्छा तो नहीं लगा रहा है। हैप्पी बर्थडे। बता दें कि निकोल रिची को रियलिटी सीरीज 'द सिंपल लाइफ' के लिए जाना जाता है। इसमें वो हॉलीवुड एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन के साथ दिखी थीं। निकोल रिची ने जोएल मैडेन को 2006 में डेट करना शुरू किया था। 4 साल बाद 2010 में दोनों ने शादी कर ली। कपल के दो बच्चे हैं।
इन फिल्मों में काम कर चुकीं निकोल :
वर्क फ्रंट की बात करें तो निकोल रिची ने ईव, रॉक मी बेबी, अमेरिकन ड्रीम्स, 8 सिंपल रूल्स, किड्स इन अमेरिका, चक, ग्रेट न्यूज, कैम्पिंग, ग्रेस एंड फ्रैंकी, ब्लेस दिस मैस, प्रोजेक्ट रनवे, फैशन स्टार, एम्पायर, बेयरली फेमस, लिपसिंक बैटल, ड्रॉप द माइक और मेकिंग द कट जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है।
ये भी पढ़ें- Celebs Spotted: सरेआम ब्रा दिखाने के बाद अब अधखुली पैंट पहने दिखी ये एक्ट्रेस, गॉर्जियस दिखी कमल हासन की बेटी
ये भी पढ़ें- खुले बाल और बिना मेकअप करीना कपूर बिकिनी में पोज देने में थी बिजी, उधर बेटा 1 चीज को लेने कर रहा था जिद
ये भी पढ़ें- ऐसा बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, सरेआम किया Kiss भी, जानें कौन है ये, जो रहा विवादों में